logo-image

अंतरिम बजट 2019: ये चीजें हो सकती हैं सस्‍ती और इनके लिए जेब कुछ करनी पड़ेगी ढीली

अपने बजट भाषण में गृहणी, किसान, गरीब, युवा, उद्यमी सभी को खुश करते नजर आ सकते हैं. इस बजट में कुछ चीजें सस्ती हो सकती हैं, तो कुछ महंगी.

Updated on: 01 Feb 2019, 10:14 AM

नई दिल्‍ली:

कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल अब से कुछ देर बाद पीएम मोदी सरकार का आज आखिरी बजट पेश करेंगे. वे अपने बजट भाषण में गृहणी, किसान, गरीब, युवा, उद्यमी सभी को खुश करते नजर आ सकते हैं. इस बजट में कुछ चीजें सस्ती हो सकती हैं, तो कुछ महंगी. आइए जानें क्‍या सस्‍ता हो सकता है और क्‍या महंगा..

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

  • पीयूष गोयल के द्वारा आम आदमी को घर खरीदने में काफी राहत मिल सकती है.

  • घोषणा के मुताबिक घर खरीदना अब सस्ता हो सकता है

  • भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा टैक्स मुक्त होगा


 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

गोयल बोले देश से भ्रष्टाचार कम हुआ है, दुनिया ने भारत की ताकत को पहचाना और हमारी सरकार ने कमर तोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ देने का काम किया है.

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

जीवन रक्षक हेलमेट पर टैक्स में छूट मिली तो यह भी सस्‍ते होंगे

calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

ये हो सकती हैं महंगी


वॉशिंग मशीन, हाउस होल्ड रेफ्रिजरेटर और एसी मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, खिलौने, डायमंड और फुटवियर

calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

बायोफ्यूल/बायोडीजल संबंधी सभी उत्पादों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की न्यूनतम दर 5 फीसदी लागू हुआ तो ये चीजें भी सस्‍ती होंगी.

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

उम्‍मीदः उन किसानों के लिये जो समय पर अपना कर्ज चुकाते हैं ब्याज मुक्त फसल ऋण देने की सुविधा दी जा सकती है. 

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

उम्‍मीदः तेलंगाना राज्य की तर्ज पर किसानों को सीधे नकद राशि के हस्तांतरण की घोषणा की जा सकती है. 

calenderIcon 10:04 (IST)
shareIcon

उम्‍मीदः छोटे व्यावसायों के लिये इस बजट में सस्ते कर्ज की योजना की घोषणा हो सकती है

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

उम्‍मीदः आवास ऋण पर मिलने वाली वार्षिक ब्याज छूट को मौजूदा दो लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने की घोषणा हो सकती है. 

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

उम्‍मीदः विभिन्न निवेशों पर धारा 80सी के तहत मिलने वाली छूट को मौजूदा डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जा सकता है 

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

खाद्यान्न फसलों के बीमा पर प्रीमियम को समाप्त किया जा सकता है.
सरकार रोजगार सृजन के लिये भी ठोस उपाय किये जा सकते हैं

calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

2019-20 के लिए आयुष्मान भारत को 7400 करोड़ रुपये मिल सकता है. इस योजना में केंद्र सरकार 60 फीसदी और राज्य सरकार 40 फीसदी योगदान देती है.

calenderIcon 09:36 (IST)
shareIcon

रेलवे के लिए इस बजट से उम्‍मीदें 

calenderIcon 09:37 (IST)
shareIcon

पिछले एक साल से लेटलतीफ चल रहीं ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने पर जोर

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

भारतीय रेल के सिग्लनिंग सिस्टम को बेहतर करने पर बड़ा निवेश

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

मुंबई लोकल के लिए बड़ी योजना पर बड़े निवेश को मंजूरी मिलने की संभावना.

calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

रेलवे में नई नौकरी के दरवाज़े खुल सकते हैं.

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

ट्रेन 18- की तर्ज़ पर नए ट्रेन सेट्स तैयार करना. भविष्य में शताब्दी ट्रेनों की जगह ट्रेन सेट्स को ही चलाया जाएगा.

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

इस बजट में इस्टर्न डेडिकेटड फ्रेट कॉरीडॉर और वेस्टर्न डेडिकेड फ्रेट कॉरीडॉर के लिए काफी पैसा दिए जाने की उम्मीद  है.

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

इस बजट में रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट के कई प्रोजेक्टों को ले कर बजट की घोषणा कर सकते हैं. साथ ही कुछ नए स्टेशनों के नाम घोषित हो सकते हैं .

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

रेलवे की ओर से बिलासपुर से मनाली होते 475 किलोमीटर की रेल लाइन का काम होना है. इस प्रोजेक्ट के लिए इस बजट में पैसे की घोषणा हो सकती है.

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

अभी देश में कितने गरीब हैं, इसका कोई सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है. अगर न्यूनतम आय स्कीम लागू हुई तो देश की जीडीपी का 4.9 फीसदी खर्च इस स्कीम पर आएगा

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

पेट्रोल-डीजल पर फिर बढ़ाई जा सकती है एक्साइज ड्यूटी.सरकार मार्च से पहले ड्यूटी बढ़ाने पर कर रही है विचार

calenderIcon 09:04 (IST)
shareIcon

बायोफ्यूल/बायोडीजल संबंधी सभी उत्पादों पर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की न्यूनतम दर 5 फीसदी लागू हुआ तो ये चीजें भी सस्‍ती होंगी.

calenderIcon 09:02 (IST)
shareIcon

जीवन रक्षक हेलमेट पर टैक्स में छूट मिली तो यह भी सस्‍ते होंगे

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

अगर होम लोन के ब्‍याज पर टैक्‍स की छूट सीमा बढ़ी तो मकान सस्‍ते हो सकते हैं

calenderIcon 08:57 (IST)
shareIcon

कहा जा रहा है कि अंतरिम बजट में मध्य वर्ग के करदाताओं के लिए आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये सालाना की जा सकती है. 

calenderIcon 08:56 (IST)
shareIcon

मध्यमवर्ग को लुभाने के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई जा सकती हैण्‍

calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

रत्न, सोने पर आयात शुल्क अगर घटाकर 4 प्रतिशत किया गया तो जेवर सस्‍ते होंगे

calenderIcon 08:41 (IST)
shareIcon

ये हो सकती हैं महंगी



  • वॉशिंग मशीन, हाउस होल्ड रेफ्रिजरेटर और एसी

  • मोटर साइकिल, मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, खिलौने, डायमंड और फुटवियर