logo-image

5 बजट पेश कर चुकी है नरेंद्र मोदी सरकार, जानें इस दौरान कैसा रहा शेयर बाजार

लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2019) से पहले पेश होने जा रहे अंतरिम बजट (Budget 2019) से लोगों को काफी उम्‍मीदें हैं.

Updated on: 31 Jan 2019, 10:51 AM

नई दिल्‍ली:

लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2019) से पहले पेश होने जा रहे अंतरिम बजट (Budget 2019) से लोगों को काफी उम्‍मीदें हैं. दरअसल. ऐसी उम्‍मीद लगाई जा रही है कि यह बजट (Budget) लोकलुभावन होगा. हालांकि हर बजट से पहले देश का शेयर बाजार (Stock Market ) उथल-पुथल के दौर से गुजरा है. आइए जानें मोदी सरकार ने जब-जब बजट (Budget)  पेश किया उस दिन और सप्‍ताह में बाजार (Share Market) का क्‍या हाल रहा.

10 जुलाई 2014

साल 2014 में लोकसभा चुनाव के बाद मोदी सरकार ने अपना पहला आम बजट 10 जुलाई 2014 को पेश किया. इस पहले बजट सप्‍ताह शुरुआती तीन दिन यानी 7, 8 और 9 जुलाई को Sensex में 700 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़ेंः पीयूष गोयल पेश करेंगे अंतरिम बजट, जानें बजट और अंतरिम बजट में अंतर

बजट के दिन Sensex का आंकड़ा लुढ़क कर 25,370 के स्‍तर पर कारोबार करने लगा. गिरावट का यह सिलसिला 11 जुलाई को भी जारी रहा.

28 फरवरी 2015

नरेंद्र मोदी सरकार ने अपना दूसरा बजट 28 फरवरी (शनिवार ) 2015 को पेश किया. इस बजट सप्‍ताह में शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन 23 फरवरी को Sensex 28,975 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. यह मजबूती शुरुआती तीन दिन तक रही . 28 फरवरी यानि शुक्रवार को Sensex करीब 400 अंकों की बढ़त के साथ 29,361 पर बंद हुआ.

29 फरवरी 2016

2016 का बजट सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को पेश किया गया. लेकिन बजट से पहले के सप्‍ताह में Sensex उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा था. 22 फरवरी को Sensex 23,700 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. सप्‍ताह में Sensex 23 हजार के नीचे भी गया लेकिन आखिरी कारोबारी दिन Sensex में रिकवरी देखने को मिली.

1 फरवरी 2017

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2017 को देश का चौथा आम बजट पेश किया. लोकलुभावन फैसलों की उम्‍मीद की वजह से इस बजट सप्‍ताह में Sensex में जबरदस्‍त बढ़त देखने को मिली. 30 जनवरी को 27 हजार 850 के स्‍तर पर कारोबार करने वाला Sensex बजट वाले दिन 28, 141 के स्‍तर पर रहा. यह बढ़त सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन 28, 240 के स्‍तर पर रहा.

1 फरवरी 2018

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने 1 फरवरी 2018 को आखिरी पूर्ण बजट पेश किया. इस बजट हफ्ते में Sensex की शुरुआत 36, 200 के स्‍तर से हुई लेकिन बजट के दिन यह आंकड़ा 36 हजार के नीचे चला गया. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार 35 हजार 950 के स्‍तर पर रहा.

1 फरवरी 2019 को पेश होगा बजट

इस सप्‍ताह सोमवार को Sensex 368.84 अंकों की गिरावट के साथ 35,656.70 पर बंद हुआ तो मंगलवार को Sensex 64 अंक गिरकर 35,592 के स्‍तर पर बंद हुआ. बुधवार को शुरुआती कारोबार में Sensex 200 अंक मजबूत हुआ लेकिन कुछ घंटों बाद ही फिसलन शुरू हो गई. अंतत: 1.25 अंक गिरकर 35,591.25 अंक पर बंद हुआ.