logo-image

BUDGET 2019: नरेंद्र मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि, 28 साल के इतिहास में सबसे निचले स्तर पर महंगाई दर

पीयूष गोयल ने कहा कि मौजूदा 4.6 फीसदी महंगाई दर साल 1991 के बाद से किसी भी सरकार के कार्यकाल में सबसे कम है.

Updated on: 01 Feb 2019, 01:29 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में शुक्रवार को वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करने से पहले अपने बजट भाषण में कहा कि औसत महंगाई दर घटकर 4.6 फीसदी हो गई है. मोदी सरकार के कामों का बखान करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि मौजूदा 4.6 फीसदी महंगाई दर साल 1991 के बाद से किसी भी सरकार के कार्यकाल में सबसे कम है.

ये भी पढ़ें- BUDGET 2019: 5 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं, संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे

वित्त मंत्री ने संसद में बजट पेश करते हुए मध्यम वर्ग के लोगों को जबरदस्त फायदा दिया है. पीयूष गोयल ने मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देते हुए 5 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स में छूट की घोषणा कर दी है. बता दें कि इससे पहले सालाना ढाई लाख रुपये के आय पर टैक्स देना होता था. लेकिन मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग के लोगों को आय पर जबरदस्त छूट देकर महफिल लूट ली है.

ये भी पढ़ें- BUDGET 2019: बजट शुरू होते ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, मच सकता है बवाल

गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. बता दें कि अरुण जेटली (Arun Jaitley) के इलाज के लिए अमेरिका जाने के बाद पिछले सप्ताह ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.