logo-image

Budget 2019: राष्‍ट्रीय कामधेनु योजना की घोषणा, गोहत्या पर लगाम कसने की तैयारी

वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग की घोषणा की.

Updated on: 01 Feb 2019, 02:22 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री पीयूष गोयल शुक्रवार को संसद में अंतरिम बजट 2019 (Budget 2019) पेश कर दिया. बजट में किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों का खास ध्यान रखा जा रहा है. वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं. बता दें कि अरुण जेटली (Arun Jaitley) के इलाज के लिए अमेरिका जाने के बाद पिछले सप्ताह ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें- BUDGET 2019: बजट शुरू होते ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, मच सकता है बवाल

आइए एक नजर डालते हैं बजट 2019 में घोषित की गई योजनाओं पर-

राष्‍ट्रीय कामधेनु योजना
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग की घोषणा की. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार राष्‍ट्रीय कामधेनु योजना की शुरूआत करेगी. इस योजना के तहत गायों का संरक्षण किया जाएगा. योजना के तहत गोहत्या, गो तस्कर, फर्जी गोसेवक के अलावा पालतू गायों को छोड़ देने वाले लोगों पर भी कार्रवाई की जा सकती है.