logo-image

#MeToo पर बोली लेखिका हनी इरानी, अभियान का मजाक न बनाएं

हनी ने ट्वीट किया, 'यह दुख की बात है कि अब महिलाएं सामने आकर अपनी बात रख रही हैं. कई लोग नहीं सुन रहे हैं और यह पूछ रहे हैं कि उन्होंने तब यह बात क्यों नहीं रखी? अगर आप इसे अब नहीं समझ पा रहे हैं, तो सोचिए कि 10 से 15 साल पहले आप कैसे ये कर पाते?

Updated on: 18 Oct 2018, 08:17 PM

मुंबई:

दिग्गज लेखिका हनी इरानी का कहना है कि यह जरूरी है कि '#MeToo' अभियान का मजाक न उड़ाया जाए. 'कहो न प्यार है' फिल्म की पटकथा लेखिका हनी ने ट्वीट के जरिए अपने विचार साझा किए. हनी ने ट्वीट किया, 'यह दुख की बात है कि अब महिलाएं सामने आकर अपनी बात रख रही हैं. कई लोग नहीं सुन रहे हैं और यह पूछ रहे हैं कि उन्होंने तब यह बात क्यों नहीं रखी? अगर आप इसे अब नहीं समझ पा रहे हैं, तो सोचिए कि 10 से 15 साल पहले आप कैसे ये कर पाते? अगर आप इस अभियान का समर्थन नहीं कर सकते, तो ठीक है. लेकिन कृपया करके इसका मजाक न बनाएं.'

और पढ़ें: #Metoo: तारक मेहता' की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता उर्फ बबीत जी ने यौन शोषण पर कही ये बड़ी बात

उल्लेखनीय है कि निर्देशक साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. आरोपों के बाद साजिद ने आगामी फिल्म 'हाउसफुल-4' का निर्देशन छोड़ दिया. उनका कहना है कि वह तब तक शूटिंग शुरू नहीं करेंगे, जब तक वह सच साबित नहीं कर देते.