logo-image

एक साथ नज़र आएंगे विराट कोहली और आलिया भट्ट, मोदी सरकार के प्रोग्राम को करेंगे प्रमोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोग्राम 8 मार्च को आयोजित होगा।

Updated on: 22 Feb 2017, 08:22 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक साथ नज़र आएंगे। दोनों मोदी सरकार के लिंग समानता कार्यक्रम को प्रमोट करेंगे। गौरतलब है कि मोदी सरकार लिंग समानता को प्रमोट करने के लिए 'WeAreEqaul' कैंपेन चला रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह प्रोग्राम 8 मार्च को आयोजित होगा। इसमें आलिया और विराट के अलावा प्रियंका चोपड़ा, मैरी कॉम और वीरेंद्र सहवाग भी शिरकत करेंगे।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने प्यूमा के साथ की 110 करोड़ रुपये की डील, हर साल कमाएंगे 12 से 14 करोड़ रुपये

बता दें कि मोदी सरकार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 'WeAreEqaul' कैंपेन की शुरुआत कर रही है। इस प्रोग्राम में यूनियन वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (डब्ल्यूसीडी) मिनिस्टर स्पीच देंगी। यहां स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ें: विराट ने खोला राज़, जानें किसने बदल दी कोहली की जिंदगी

गौरतलब है कि आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह वरुण धवन के साथ नजर आएंगी।