नई दिल्ली:
11 जनवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' का जादू लोगों पर बरकरार है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी उरी की चारों तरफ तारिफें हो रही है. खासकर फिल्म का फेसम डायलॉग्स How's The Josh काफी पॉपुलर हुआ है. अगर कमाई के बारे में बात करें तो उरी ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करते हुए अपने 29वें दिन 'बाहुबली 2' की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. बाहुबली 2 ने अपने 29वें दिन 1.56 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं उरी ने 2.12 करोड़ अपने नाम किए. उरी ने 30 वें दिन 4.67 करोड़ की कमाई की तो वहीं बाहुबली ने 2.25 करोड़ की कमाई की थी. अपने 31वें दिन उरी ने 5.58 करोड़ की कमाई की तो बाहुबली के नाम सिर्फ 3.16 करोड़ ही था.
बता दें कि उरी ने अपने पहले वीक में 71.26 करोड़, दूसरे वीक में 62.77 करोड़, तीसरे वीक में 37.02 करोड़, चौथे वीक 29.36 करोड़ और पांचवे वीकेंड में 12.37 करोड़ की कमाई की.अब तक उरी ने 212.78 करोड़ रुपए अपने खाते में जमा कर लिए हैं.
#UriTheSurgicalStrike creates HISTORY yet again... Smashes *Weekend 5* record held by #Baahubali2 [#Hindi]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2019
Day 29: #Baahubali2 ₹ 1.56 cr... #Uri ₹ 2.12 cr
Day 30: #Baahubali2 ₹ 2.25 cr... #Uri ₹ 4.67 cr
Day 31: #Baahubali2 ₹ 3.16 cr... #Uri ₹ 5.58 cr
इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री में कर दिया गया है. उरी से स्टेट जीएसटी को हटा दिया गया है. यूपी सरकार के इस फैसले से फिल्म को और भी ज्यादा दर्शक मिलेंगे. 25 करोड़ की बजट में बनी उरी 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी 2016 में उरी सैन्य बेस पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है. भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में मौजूद आतंकवादी कैंप्स में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है.
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 11, 2019
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.02 cr
Week 4: ₹ 29.36 cr
Weekend 5: ₹ 12.37 cr
Total: ₹ 212.78 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
वहीं इस फिल्म को देखने के बाद अनुपम खेर ने विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग को लेकर ट्वीट किया, "'कलाकारों' की दुनिया में स्वागत है. 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' में आपका काम शानदार है. वास्तविक, प्रभावशाली और एक परफॉर्मर."
RELATED TAG: Vicky Kaushal Uri The Surgical Strike Baahubali 2, Box Office Collection Uri,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें