logo-image

विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, यूपी सरकार ने दिया ये खास तोहफा

अगर उरी की कमाई के बारे में बात करे तो उरी ने अब तक 160.78 करोड़ की कमाई कर ली है.

Updated on: 29 Jan 2019, 03:55 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल इन दिनों अपनी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को लेकर काफी चर्चा में हैं. क्रिटिक्स के अलावा दर्शकों ने भी विक्की कौशल की एक्टिंग को काफी सराहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री में कर दिया गया है. उरी से स्टेट जीएसटी को हटा दिया गया है. यूपी सरकार के इस फैसले से फिल्म को और भी ज्यादा दर्शक मिलेंगे.

बता दें कि 25 करोड़ की बजट में बनी उरी 800 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की कहानी 2016 में उरी सैन्य बेस पर हुए हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है.

भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सीमा में मौजूद आतंकवादी कैंप्स में घुसकर आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. इसी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी फिल्म है.अगर उरी की कमाई के बारे में बात करे तो उरी ने अब तक 160.78 करोड़ की कमाई कर ली है. मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी.