logo-image

250 करोड़ की तरफ बढ़ रही है Uri, रिकॉर्ड्स टूटने का सिलसिला अभी तक जारी

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri) को रिलीज हुए 33 दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है.

Updated on: 13 Feb 2019, 03:23 PM

मुंबई:

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और यामी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri) को रिलीज हुए 33 दिन हो चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. खबरों की मानें तो Uri ने ब्लॉकबस्टर मूवी 'बाहुबली' के भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि Uri ने अब तक कुल 216.21 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म ने पांचवे हफ्ते के शुक्रवार को 2.14 करोड़, शनिवार को 4.69 करोड़, रविवार को 5.66 करोड़, सोमवार को 1.70 करोड़ और मंगलवार को 1.61 करोड़ रुपये कमाए.

ये भी पढ़ें: इस तरह मनाएंगी दीपिका पादुकोण अपना वैलेंटाइन डे, जानिए क्या है प्लान

खबरों की मानें तो 14 फरवरी को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय' रिलीज हो रही है, जिस वजह से Uri के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ सकता है.

बता दें कि Uri से पहले विक्की 'संजू', 'मनमर्जियां', 'राजी' और 'मसान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.