logo-image

Uri की एक्ट्रेस यामी गौतम ने कहा, फिल्म का अच्छा विषय लंबे समय तक प्रभावी रहता है

साल 2016 के उरी हमले पर आधारित उनकी फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Gautam) भी प्रमुख भूमिका में हैं.

Updated on: 09 Feb 2019, 12:05 PM

मुंबई:

'उरी' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) का मानना है कि फिल्म की कमाई आपको पहचान देती है, लेकिन फिल्म का अच्छा विषय लंबे समय तक प्रभावी रहता है. उनकी फिल्म 'उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) 200 करोड़ रुपये का आकंड़ा पार कर चुकी है. इसमें वह खुफिया अधिकारी की भूमिका में हैं.

यामी ने कहा, 'मुझे लगता है कि अच्छा विषय और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई दोनों अहम हैं. निश्चित रूप से अगर फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर सफल होती हैं, तो आपको एक प्रकार की पहचान मिल जाती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर है कि फिल्म किस बारे में हैं और इसका कन्टेंट किस चीज का प्रतिनिधित्व करता है.'

ये भी पढ़ें: B'day Special: इस वजह से सैफ अली खान से अलग हुई थीं अमृता सिंह, पढ़ें अधूरी लव स्टोरी

साल 2016 के उरी हमले पर आधारित उनकी फिल्म 11 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Gautam) भी प्रमुख भूमिका में हैं.