logo-image

'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा- 'जो जंग चाहते हैं, उन्हें बंदूक दे दो'

सलमान की 'ट्यूबलाइट' भी साल 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म ईद पर 25 जुलाई को रिलीज हो रही है।

Updated on: 15 Jun 2017, 12:19 AM

मुंबई:

एक तरफ पाकिस्तान सीजफायर तोड़ रही है तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सिलसिलेवार आतंकवादी हमले हो रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का बड़ा बयान सामने आया है।

सलमान खान ने कहा कि जो लोग जंग की हिमायत करते हैं, उनके हाथों में बंदूक थमा कर उन्हें सीमा पर तैनात कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि देशों के बीच युद्ध खुद ही खत्म हो जाएगा, अगर इसका ऐलान करने वालों को बंदूक थमाकर मोर्चे पर भेज दिया जाए।

सलमान ने आगामी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान सवाल पूछे जाने पर कहा, 'जो लोग किन्हीं दो देशों के बीच युद्ध चाहते हैं, उन्हें बंदूक थमाकर सबसे पहले लड़ने के लिए कहना चाहिए। ऐसा होते ही यह 'जंग' एक दिन में खत्म हो जाएगी। उनके हाथ और पैर कांपने लगेंगे..जंग थम जाएगी और वे सीधे वार्ता की मेज पर बातचीत के लिए पहुंच जाएंगे।'

कबीर खान निर्देशित फिल्म के बारे में सलमान ने बताया, 'हमने फिल्म में भारत-चीन युद्ध की पृष्ठभूमि का इस्तेमाल किया है। हमने सिर्फ इस बिंदु को छुआ है कि जंग जल्द खत्म होनी चाहिए ताकि हमारे सैनिक अपने घर और उनके सैनिक अपने घर जा सकें। जब भी जंग होती है, दोनों तरफ के फौजी मरते हैं। कितने ही परिवार बिना बाप बिना बेटे के हो जाते हैं।'

ये भी पढ़ें: सलमान खान लग्जरी गाड़ियां छोड़ साइकिल और ऑटोरिक्शा की कर रहे हैं सवारी

सोहेल ने दिया सलमान का साथ

सोहेल खान ने भी अपने भाई का समर्थन करते हुए कहा कि अगर किसी से भी पूछो तो वह जंग को अच्छा नहीं बताएगा। फिल्म में सैनिक की भूमिका निभा रहे उनके भाई सोहेल ने कहा, 'अगर आप किसी से भी पूछे कि युद्ध सही है या गलत तो कोई भी इसे सही नहीं ठहराएगा। जो भी संघर्ष है, टेबल पर हल होना चाहिए। युद्ध नकारात्मक है। कोई भी इसका समर्थन नहीं करेगा लेकिन यह हो रहा है और कोई नहीं जानता क्यों हो रहा है।'

जंग पर आधारित है फिल्म

बता दें कि सलमान की 'ट्यूबलाइट' भी साल 1962 में भारत-चीन के बीच हुए युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म ईद पर 25 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन कबीर खान ने किया है, जिसमें सोहेल और सलमान के अलावा चीन की अभिनेत्री झू झू और दिवगंत अभिनेता ओम पुरी भी नजर आएंगे।

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:

(चैंपियंस ट्रॉफी की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)