logo-image

लंबे समय बाद इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, निभाएंगी 'मां' का किरदार?

'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद प्रेरक वक्ता बन गई थीं.

Updated on: 21 Feb 2019, 02:09 PM

मुंबई:

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. वह फरहान अख्तर और जायरा वसीम के साथ बहुत जल्द 'द स्काई इज पिंक' (#TheSkyIsPink) में नजर आने वाली हैं. अब इस मूवी की रिलीज डेट फाइनल हो गई है.

#TheSkyIsPink 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होगी. इस फिल्म शोनाली बोस डायरेक्ट कर रही हैं, जबकि RSVP और रॉय कपूर फिल्म्स मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

'द स्काई इज पिंक' की कहानी आयशा चौधरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 13 साल की उम्र में पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझने के बाद प्रेरक वक्ता बन गई थीं.

खबरों की मानें तो इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा एक मां की भूमिका में नजर आएंगी. प्रियंका काफी लंबे समय बाद किसी हिंदी फिल्म में नजर आएंगी. पिछले साल ही वह अमेरिकी सिंगर निक जोनास संग शादी के बंधन में बंधी हैं.

ये भी पढ़ें: #KesariTrailer: साहस, बहादुरी, वीरता, निर्भयता... अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वहीं, आयशा का किरदार जायरा वसीम निभाने वाली हैं. फरहान अख्तर प्रियंका के पति का रोल निभाएंगे.

बता दें कि शोनाली बोस ने कल्कि कोचलिन अभिनीत 'मार्गरिटा विद स्ट्रॉ' का निर्देशन किया है. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने काफी सराहा था.