logo-image

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का गाना 'ओउम शब्द' हुआ रिलीज

यूके में पैदा हुए भारतीय एक्टर अर्जुन माथुर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के किरदार में दिखेंगे.

Updated on: 10 Jan 2019, 06:08 PM

नई दिल्ली:

अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की फिल्म एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गए हैं. फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर में अनुपम खेर हुबहूं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह दिखे. अब इस बीच इस फिल्म का एक गाना 'ओउम शब्द..' रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में फिल्म की मेकिंग प्रोसेस को दिखाया गया है.

इसे साधू तिवारी ने अपनी आवाज में गाया है तो वहीं इसे लिरिक्स बाबा नागर्जुन ने दिया है. 3 मिनट 36 सेकेंड के इस गाने को अब तक यूट्यूब पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं. इस फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार जर्मन एक्ट्रेस निभाते हुए नज़र आएंगी.

यूके में पैदा हुए भारतीय एक्टर अर्जुन माथुर कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के किरदार में दिखेंगे.यह फिल्म नवोदित फिल्म निर्माता विजय रत्नाकर गुट्टे द्वारा निर्देशित है, साथ ही हंसल मेहता इसके रचनात्मक निर्माता हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना संजय बारू के रूप में नजर आएंगे. बोहरा ब्रोस द्वारा निर्मित फिल्म की स्क्रिप्ट मयंक तिवारी द्वारा लिखित है.

'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 11 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह के किरदार में नज़र आएंगे. अर्थशात्री मनमोहन सिंह साल 2004 से लेकर 2014 तक देश के प्रधानमंत्री थे.