नई दिल्ली:
साउथ के एक्टर नंदमुरी बालाकृष्णा का फिल्म के सेट पर एक सहायक को थप्पड़ मारने और उससे अपने जूतों के फीते बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।बालाकृष्णा ने अपनी आगामी तेलुगू फिल्म 102वीं की शूटिंग के सेट अपने सहायक को थप्पड़ जड़ा। फिल्म की शूटिंग कल से शुरू हुई, इसका नाम अभी तय नहीं हुआ है।
बता दें सोशल मीडिया पर गुरुवार शाम से ही ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बालाकृष्णा गुस्से में अपने सहायक को थप्पड़ जड़ते और जूते का फीता बांधने हुए नजर आ रहे हैं।
#Balakrishna slapping his assistant pic.twitter.com/O42MqvwMIc
— Tollywood Info (@Tollywod_Info) August 3, 2017
खबरों की माने तो यह पहली बार नहीं है, जब बालाकृष्णा कि इस तरह की बदसलूकी सामने आई हो। इससे पहले पिछले साल भी उन्होंने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया था।
और पढ़ें: मूवी रिव्यू: 'जब हैरी मेट सेजल' में दर्शकों को रास नहीं आई शाहरुख-अनुष्का की जोड़ी
RELATED TAG: Nandamuri Balkrishna, South Actor,
देश, दुनिया की हर बड़ी ख़बर अब आपके मोबाइल पर, डाउनलोड करें न्यूज़ स्टेट एप IOS और Android यूज़र्स इस लिंक पर क्लिक करें।
Latest Hindi News से जुड़े, अन्य अपडेट के लिए हमें फेसबुक पेज,ट्विटरऔरगूगल प्लस पर फॉलो करें