logo-image

#MeToo: नाना पाटेकर ने CINTAA को दिया जवाब, कहा- तनुश्री के खिलाफ करेंगे कानूनी कर्रवाई

नाना पाटेकर बताया कि वह तनुश्री के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं. CINTAA को दिए अपने बयान में नाना ने कहा कि, 'उन पर लगाये गए सभी आरोप आधारहीन और झूठे है.'

Updated on: 19 Oct 2018, 07:05 AM

नई दिल्ली:

तनुश्री दत्ता द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद सिने एंड टेलिविजन आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने नाना पाटेकर से इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखने को कहा था. नाना पाटेकर ने इस पूरे मामले पर आज विस्तार से सवालों के जवाब दिये. उन्होंने बताया कि वह तनुश्री के खिलाफ लीगल एक्शन लेने के बारे में सोच रहे हैं. CINTAA को दिए अपने बयान में नाना ने कहा कि, 'उन पर लगाये गए सभी आरोप आधारहीन और झूठे है.' 

और पढ़ें: #MeToo पर बोली लेखिका हनी इरानी, अभियान का मजाक न बनाएं

क्या है मामला ?

'ज़ूम' को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने इंडस्ट्री के बारे में कई चौंका देने वाले खुलासे किये. नाना के खिलाफ तनुश्री ने 2008 में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उस दौरान तनुश्री 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग कर रही थीं और हाल ही में उन्होंने फिर से नाना पर आरोप लगाए हैं. तनुश्री ने एक्टर नाना पाटेकर के बारे में ऐसे खुलासे किये जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. तनुश्री ने बताया कि नाना पाटेकर महिलाओं पर हाथ उठाया करते थे. फिल्म के सेट पर बदसलूकी की. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सेट पर एक बार नाना पाटेकर ने एम्एनएस के कार्यकर्ताओं को बुलाया जिन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की. 

नाना पाटेकर की हरकतों से परेशान होकर तनुश्री ने हॉर्न ओके फिल्म छोड़ दी थी. तनुश्री ने आरोप लगाया कि एम्एनएस कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला किया था. तनुश्री साल 2010 में 'अपार्टमेंट' फिल्म में नजर आई थीं.