logo-image

'दंगल' के बाद 'बाहुबली' चीन में धमाल मचाने को तैयार, जुलाई में होगी रिलीज

भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देने के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' चीनी बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचाने को तैयार है।

Updated on: 23 May 2017, 10:39 PM

नई दिल्ली:

भारतीय बॉक्स ऑफिस में कमाई के रिकॉर्ड तोड़ देने के बाद डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' चीनी बॉक्स ऑफिस में भी धमाल मचाने को तैयार है।

दंगल के बाद अब बाहुबली जुलाई महीने में रिलीज की जाएगी।

बाहुबली फिल्म का निर्माण करने वाली कंपनी अर्क मीडियावर्क्स की अंतराष्ट्रीय मार्केट के अध्यक्ष फ्रेंकोइस दा सिल्वा ने वैराइटी को बताया, 'बाहुबली-2 ने दुनिया भर में 220 मिलियन की कमाई कर ली है, जबकि यह फिल्म अभी तक चीन में रिलीज नहीं की गई है। अब हमारा लक्ष्य इसे चीन में रिलीज करने का है।'

'दंगल' चीन में ‘शुआई जिआओ बाबा’ (लेट्स रेसल, डैड) के नाम से लगभग 7,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई है।

और पढ़ें: 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन बाद भी मचा रही है धमाल

आमिर खान की फिल्म दंगल चीन में बेहद पसंद की जा रही है। महिला कुश्ती पर आधारित ये फिल्म चीन के बॉक्स ऑफिस में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।

दंगल के तीसरे हफ्ते की शानदार कमाई के बारे में ट्रेड एनालिस्ट ने तरन आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी दी  

दंगल ने दुनिया भर में 1501 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

वही 'बाहुबली 2' ने 1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।

और पढ़ें: अभिजीत का अकाउंट Twitter ने किया ब्लॉक, महिलाओं पर किया था अभद्र ट्वीट 

सिर्फ तीन हफ्तों में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने ये आंकड़ा पार किया है। 'बाहुबली 2' ने दुनियाभर में 1,502 करोड़ की कमाई कर ली है।

इस फिल्‍म में अभी तक भारत में 1,227 करोड़ और भारत के बाहर 275 करोड़ की कमाई कर ली है।

'बाहुबली 2' को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

और पढ़ें: गदर निर्देशक अनिल शर्मा ने किया दावा, 'बाहुबली 2' ने नहीं तोड़ा कोई रिकॉर्ड