logo-image

'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर 25 दिन बाद भी मचा रही है धमाल

'बाहुबली-2 : द कनक्लूजन' को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं और फिल्म अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

Updated on: 23 May 2017, 08:52 PM

नई दिल्ली:

भारतीय सिनेमा के सभी रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' दुनिया भर में मिसाल बन गयी है।

1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली 'बाहुबली-2' को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं। फिल्म अब भी सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया, 'तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है। इन तीनों राज्यों में इसने रिकॉर्ड बिजनेस किया है और पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। तमिलनाडु में इसने रजनीकांत की तमिल फिल्म 'एंथिरन' का रिकॉर्ड दिया है, जो अकेली ऐसी तमिल फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।'

अमेरिका में 'बाहुबली-2' के वितरक ग्रेट इंडिया फिल्म्स ने बताया कि यह पहली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसने इस देश में दो करोड़ डॉलर से ज्यादा कमा लिए हैं।

और पढ़ें: In Pics: रितेश देशमुख ने 'बैंक चोर' की प्रमोशन के लिए चोरी किये दूसरी फिल्मों के पोस्टर

हिंदी में तोड़ा रिकॉर्ड 
प्रभास और अनुष्का शेट्टी अभिनीत इस फिल्म ने केवल हिंदी में 400 करोड़ कमा कर साबित कर दिया कि वह न केवल अब देश के लिए, बल्कि विदेश के लिए एक मिसाल बन गई है।

और पढ़ें: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- अर्जुन कपूर की 'हाफ गर्लफ्रेंड' ने चार दिनों में कमाए इतने करोड़ रुपये
(इनपुट आईएएनएस)