logo-image

सोनम कपूर ने पिता अनिल कपूर के लिए कही ये बड़ी बात

सोनम ने कहा, जब मैं 18 साल की उम्र में ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थी

Updated on: 04 Apr 2019, 12:50 PM

मुंबई:

अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor) का कहना है कि एक व्यक्ति के लिए आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना महत्वपूर्ण है और माता-पिता को अपने बच्चों को सम्मान एवं स्वतंत्रता देनी चाहिए. अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya balan) के रेडियो शो 'धुन बादल के तो देखो' पर सोनम ने आर्थिक स्वतंत्रता पर अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे उनके पिता अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने उन्हें पंख दिए.

यह भी पढ़ें- Birthday Special: अभिनेत्री परवीन बाबी को शोहरत तो बहुत मिली पर जिन्दगी की आखिरी शाम हुई गुमनाम

सोनम ने कहा, "जब मैं 18 साल की उम्र में ही आर्थिक रूप से स्वतंत्र हो गई थी, लेकिन बहुत सारे भारतीय बच्चों की तरह मैं अपने माता-पिता के साथ रहती थी. इसके अलावा, मुझे हमेशा उस तरह की स्वतंत्रता दी जाती थी, जहां आपको अपने फैसले खुद करने होते हैं. पिता हमेशा मुझे अपने जीवन के फैसले खुद लेने के बारे में बताते हैं और अगर निर्णय बुरा होता है तो वह किसी पर दोष नहीं डालते हैं.

यह भी पढ़ें- Birthday Special: कैंसर जैसी घातक बीमारी से जीत, लीज़ा रे करती हैं लाखों दिलों पर राज, जानें उनका सफर

उन्होंने कहा, "वे (अनिल) कहते हैं कि 'मैंने तुम्हें ऐसी परवरिश दी है कि तुम हमेशा सही फैसला लोगी' और मैं समझती हूं कि इस तरह का सम्मान एवं स्वतंत्रता हर माता-पिता को अपने बच्चे को देनी चाहिए."