logo-image

पाक में 'पैडमैन' पर बैन, निर्देशक बोले- महिलाओं के लिए यह फ़ैसला अन्यायपूर्ण

मासिक धर्म पर बनी फिल्म 'पैडमैन' को पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने से इंकार कर दिया है।

Updated on: 16 Feb 2018, 04:27 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान में अक्षय कुमार की 'पैडमैन' पर बैन लगा दिया है मासिक धर्म पर बनी फिल्म 'पैडमैन' को पाकिस्तान के फेडरल सेंसर बोर्ड ने रिलीज करने से इंकार कर दिया है।

निर्देशक आर बाल्की ने फिल्म पर लगाए बैन के फ़ैसले को महिलाओं और मानवता के लिए अन्यायपूर्ण बताया है

फिल्म की सह-निर्माता ट्विंकल खन्ना के साथ बाल्की ने बुधवार को अपनी सफलता का जश्न मनाने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लिया और यूनिसेफ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बातचीत की।

'पैडमैन' पर बैन के बारे में बाल्की ने बताया, 'इस फिल्म पर केवल पाकिस्तान में बैन लगा है। मुझे लगता है कि यह उनकी अपनी वजह हो सकती है, लेकिन यह गलत है।'

उन्होंने कहा, 'आप इस तरह की फिल्म पर बैन नहीं लगा सकते। अगर आप ऐसा कर रहे है तो यह महिलाओं और मानवता के लिए अन्यायपूर्ण है क्योंकि पैडमैन सिर्फ एक फिल्म नहीं है बल्कि यह एक इस शख्स की कहानी है और उन मुद्दों के बारे में है, जिन पर यह बनी है।'

और पढ़ें: पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी', इसके पीछे है बड़ी वजह

बाल्की ने यह भी बताया कि मध्य पूर्व ने फिल्म को स्वीकार कर लिया है।

उन्होंने कहा, 'अजीब बात है कि फिल्म ने मध्य पूर्व में बड़ी सफलता हासिल की है। यह पहली फिल्म है, जिसे इराक में दिखाया जाएगा और एक ऐसे देश जहां इससे पहले हिंदी भाषी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।'

बता दें 'पैडमैन' अरुणाचलम मुरुगनंथम नाम के शख्स के जीवन पर बेस्ड फिल्म है, अरुणाचलम ने महिलाओं के लिए सस्ते दाम पर सैनिटरी नैपकिन बनाए थे और इस तरह एक क्रांतिकारी कदम को अंजाम दिया था।

डायरेक्टर आर. बाल्की की इस फिल्म में अक्षय के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी कैमियो रोल है।

और पढ़ें: पैडमैन: अक्षय कुमार ने सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई