logo-image

सिंगर सोना महापात्रा को सूफी संगठन से मिली धमकी, 5 साल पुराने वीडियो में छोटे कपड़े पहनने पर आपत्ति

सिंगर सोना महापात्रा को अमीर खुसरो की सूफी रचना 'तोरी सूरत' गाने पर धमकी मिली है।

Updated on: 01 May 2018, 06:24 PM

मुंबई:

सिंगर सोना महापात्रा को अमीर खुसरो की सूफी रचना 'तोरी सूरत' गाने पर धमकी मिली है। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी है कि मदारिया सूफी फाउंडेशन ने उन्हें धमकी देते हुए हर जगह से गाने हटाने के लिए कहा है।

सोना ने ट्विटर पर लिखा, 'डियर मुंबई पुलिस, मुझे मदारिया सूफी फाउंडेशन की ओर से एक धमकी भरा नोटिस मिला है, जिसमें उन्होंने मुझे अपना गाना 'तोरी सूरत' को हर माध्यम से हटाने के लिए कहा है। उन्होंने दावा किया है कि वीडियो वल्गर है और इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। मैं जानना चाहती हूं कि आपके विभाग में किससे संपर्क करूं?'

ये भी पढ़ें: अनुष्का के बर्थडे पर सपना हुआ सच, असहाय पशुओं के लिए बनाएंगी घर

'फुकरे' का हिट सॉन्ग 'अंबरसरिया' गाने वाली सोना ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'सूफी मदारिया फाउंडेशन ने मेरे पांच साल पुराने एक सूफियाना कलाम 'पिया से नैना' पर भी आपत्ति जताई है। आपत्ति की वजह यह है कि मैंने ऐसे कपड़े पहने हैं, जिसमें मेरी बॉडी दिखती है।'

इस ट्वीट के बाद मुंबई पुलिस ने भी ट्वीट करते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

जावेद अख्तर ने सोना का समर्थन किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह उन प्रतिक्रियावादी संगठनों की निंदा करते हैं, जो अमीर खुसरो के गाने पर बने सोना के वीडियो का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'इन मुल्लाओं को पता होना चाहिए कि अमीर खुसरो हर भारतीय से जुड़े हैं। यह आपकी जागीर नहीं है।'

यहां देखें गाने का वीडियो:

ये भी पढ़ें: 50 फीसदी महिलाएं बच्चों के लिए छोड़ देती हैं जॉब!