logo-image

पुलवामा हमले को लेकर सोनू निगम ने 'उन्हें' कहा- दुख क्यों मना रहे हो, ये काम RSS का है

सोनू निगम ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू निगम ने कहा,'नमस्ते भारतवासीयों, सुना है आप बवाल मचा रहे हैं.

Updated on: 15 Feb 2019, 11:02 PM

नई दिल्ली:

पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश भर में शोक और गुस्से की लहर है. बॉलीवुड ने इस कायराना हमले की निंदा की है. सिंगर सोनू निगम पुलवामा हमले को लेकर बेहद ही गुस्से में हैं. उन्होंने अपने बयान में अतीत में कुछ लोगों के द्वारा दिए गए बयानों को निशाना बनाया है.सोनू निगम ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू निगम ने कहा,'नमस्ते भारतवासीयों, सुना है आप बवाल मचा रहे हैं. आप बवाल क्यों मचा रहे हैं..बड़ा दुख व्यक्त कर रहे हैं. कुछ सीआरपीएफ के लोग मर गए हैं. कुछ 44 लोग थे, 44 लोग हो या 440 लोग आप क्यों इतना दुख मना रहे हैं. इसमें दुख वाली क्या बात है. आप वो करिए जो इस देश में सही है. जो सेक्युलर लोग करते हैं. इन बातों पर दुख मनाना बीजेपी, RSS, हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी संस्था पर छोड़ दीजिए. वो करिए जो सेक्युलर लोग करते हैं.'

इसके बाद सोनू निगम वीडियो में कहते हैं 'भारत तेरे टुकड़े होंगे.. अफजल हम शर्मिंदा हैं'' बोलिए. उन्होने कहा- 'अगर भारत में रहना है तो इस तरह की सेक्युलर सोच होनी चाहिए.'

देखिए वीडियो में सोनू निगम ने और क्या कुछ कहा-

गौरतलब है कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं, कई जवान अभी भी घायल हैं. इस दुखद घटना को लेकर पूरे बॉलीवुड ने कड़ी निंदा की है.अक्षय कुमार ने पुलवामा में हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस घटना से सन्न है. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा है कि हमें इस घटना को भूलने देना नहीं है. वहीं, आर माधवन ने लिखा है इस घृणित काम के बाद जो लोग इसका जश्न मना रहे हैं उनकी सिर्फ निंदा करना पर्याप्त नहीं है. उनके चेहरे और मुस्कान मिटा दो. बदला लो.