logo-image

'पद्मावत' और 'पैडमैन' से नहीं टकराएगी 'अय्यारी', ये है नई रिलीज डेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और मनोज वाजपेयी स्टाटर फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है।

Updated on: 08 Jan 2018, 07:10 PM

मुंबई:

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत सिंह और मनोज वाजपेयी स्टाटर फिल्म 'अय्यारी' की रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई है। फिल्म पहले इस गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2018 को सिनेमा घर में रिलीज होने वाली थी।

माना जा रहा था कि 'अय्यारी' की टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' से होने वाली हैं। हालांकि लंबे समय से विवाद में चल रही 'पद्मावत' की रिलीज डेट भी 25 जनवरी होने के बाद 'अय्यारी' के निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ' ये अधिकारिक है। निर्देशक नीरज पांडे 'अय्यारी' अब 9 फरवरी 2018 को रिलीज होगी।'

हालांकि फिल्म की स्टार कास्ट प्रमोशन में व्यस्त है। यह फिल्म दो आर्मी के अधिकारियों के इर्द-गिर्द घूमती है जिनके विचार अलग-अलग हैं, लेकिन अपने नजरिए से वो सही होते हैं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे ने बताया कि यह असल जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है।

वैसे 9 फरवरी को 'अय्यारी' की टक्कर अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' से होगी।

इसे भी पढ़ें:  'विजय दिवस' पर जारी हुआ सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'अय्यारी' का फर्स्ट लुक