logo-image

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उड़ाई भोजपुरी की खिल्ली, नीतू चंद्रा की फटकार के बाद मांगी माफी

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा की फटकार के बाद भोजपुरी पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है

Updated on: 24 Jan 2018, 08:43 AM

मुंबई:

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा की फटकार के बाद भोजपुरी पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है और कहा है कि उनका इरादा भाषा को अपमानित करने का नहीं था।

सिद्धार्थ ने ट्वीट कर कहा, 'मैंने हाल ही में एक नई भाषा बोलने की कोशिश की जब मैं एक टीवी शो पर था। अगर मैंने अनजाने में किसी की भावना को चोट पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं और आपको आश्वस्त करता हूं कि किसी भी तरह से किसी का भी अनादर करने की मंशा नहीं थी।'

सिद्धार्थ अपनी फिल्म 'अय्यारी' के प्रचार के लिए एक रियलिटी शो में पहुंचे थे जहां उन्हें सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के कुछ संवादों को भोजपुरी में बोलने के लिए कहा गया। सिद्धार्थ ने संवाद बोलने के बाद कहा कि उन्हें इस भाषा से 'थोड़ी लैट्रीन वाली फीलिंग आई।' 

इस टिप्पणी की निंदा करते हुए नीतू ने ट्विटर पर लिखा , 'बहुत निराशा हुई, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जिन्हें कई बेहतरीन लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला, जिसने फिल्म उद्योग के बाहर का होकर भी अपना नाम बनाया, आप इस तरह के शब्दों का राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल पर भोजपुरी का अपमान करने के लिए ऐसे ही इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं हैरान हूं। भला कैसे आपको भोजपुरी बोलने में लैट्रीन वाली फीलिंग आ सकती है। आपको शर्म आनी चाहिए।'

'अय्यारी' नौ फरवरी को रिलीज हो रही है। बता दें 'अय्यारी' दो फौजी अधिकारियों के आसपास घूमती कहानी है, जो पूरी तरह से अलग विचार रखते हैं। फिर भी अपने तरीके से वे बिल्कुल सही हैं। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा को सेना अधिकारी के रूप में मनोज बाजपेयी के साथ एक गुरु-शिष्य के बंधन को साझा करते हुए दिखाया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'बिग बॉस' के घर में पहुंची 'अय्यारी' की टीम, सलमान के साथ सिद्धार्थ, मनोज इस अंदाज में आए नजर