logo-image

दिग्गज एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित, अपने अनुभवों को किया साझा

मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

Updated on: 25 Oct 2017, 12:46 PM

नई दिल्ली:

एक ज़माने में दर्शकों के बीच सपनों की रानी के रुप में जानी जाने वाली मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

साल 1959 में बॉलीवुड में करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया 

इस खास मौके पर अभिनेत्री ने कहा, 'इस अद्भुत सम्मान के लिए पीएचडी चैंबर को धन्यवाद। युवाओं के साथ यह पुरस्कार साझा करने में मुझे बेहद खुशी है। धन्यवाद।'

अभिनेत्री शर्मीला टैगोर ने अपने अनुभवों को भी साझा किया

दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कहा, 'फिल्म इंडस्ट्री में आज की अभिनेत्रियों के लिए पहले से बेहतर अवसर हैं।

और पढ़ें: अक्षय कुमार ने असिन-राहुल की बेटी की पहली झलक दिखाई

शर्मिला से पहले और आजकल की अभिनेत्रियों के बीच अंतर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हमारे समय में अच्छी तरह रो पाने से ज्यादा कुछ करने को नहीं था, हमें खुद को असहाय दिखाना पड़ता था, इसलिए मुझे लगता है कि इन्हें (आज की नायिकाओं को) काम करने में ज्यादा मजा आ रहा होगा।'

शर्मिला (72) ने बताया कि उनके दौर में नायिकाओं के जीवन में ज्यादा रोमांच नहीं था।

उन्होंने कहा, 'नायिकाएं नकारात्मक भूमिकाएं नहीं निभाती थीं, इसलिए हेलन ही सारा लुत्फ उठाती थीं.. नायिकाओं के जीवन में ज्यादा रोमांच नहीं होता था। आज की नायिकाओं के पास पहले की तुलना में काफी बेहतर मौके हैं।'

'अमर प्रेम' की अभिनेत्री का कहना है कि उस दौर में निरंतरता बनाए रखना मुश्किल था।

और पढ़ें: ट्विंकल खन्ना ने किताबों के ढेर पर बैठकर कराया शूट, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

उन्होंने कहा, 'इसके अलावा, हम एक समय में तीन या चार फिल्मों में काम करते थे, इसलिए भी मुश्किलें आती थीं, क्योंकि आज आमिर खान अपना वजन बढ़ा, घटा सकते हैं, हम ऐसा नहीं कर सकते थे।'

शर्मिला ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1959 से की और कई बांग्ला तथा हिंदी फिल्मों में काम किया। उन्हें दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही भारत सरकार ने उन्हें पद्मभूषण सम्मान से भी अलंकृत किया है।

और पढ़ें: अमिताभ बच्‍चन,रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' में हुई टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय की एंट्री