logo-image

DDLJ ने मराठा मंदिर में पूरे किए 1200 हफ्ते, शाहरुख खान ने कही ये खास बात

सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को एक बेहद खास यात्रा बताया और फिल्म के राज और सिमरन के किरदारों को जिंदा रखने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया।

Updated on: 24 Oct 2018, 03:35 PM

मुंबई:

सुपरस्टार शाहरुख खान ने फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' को एक बेहद खास यात्रा बताया और फिल्म के राज और सिमरन के किरदारों को जिंदा रखने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया।

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 19 अक्टूबर को अपने 23 वर्ष पूरे कर लिए हैं। शाहरुख ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, '23 साल पहले शुरू हुई एक विशेष यात्रा आज भी चल रही है। आपके प्यार ने राज और सिमरन की कहानी को लगातार बड़े पर्दे पर 1200 सप्ताह तक जीवित रखा है। इतने सालों से हमें प्यार करते रहने के लिए शुक्रिया।'

ये भी पढ़ें: New Song: 'सुरैय्या' बनीं कैटरीना कैफ की अदाओं के दीवाने हुए 'ठग' आमिर खान

यह फिल्म सिंगल थियेटर सिनेमा हॉल मराठा मंदिर में लगातार 1,009 सप्ताह तक चल रही है।

साल 1996 में फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ निदेशक सहित 10 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते।

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म थी।

ये भी पढ़ें: हेमा मालिनी की बेटी को डेट कर चुके हैं रणवीर सिंह, दीपिका से पहले इनसे रहा अफेयर

फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल भी नजर आईं थी। इसके बाद दोनों 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' और 'दिलवाले' जैसी कई फिल्मों में एक-दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं।