logo-image

तीन तलाक: अनुपम खेर सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने इस ऐतिहासिक फैसले का किया स्वागत

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया। महिलाओं को सशक्त करने के इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है।

Updated on: 22 Aug 2017, 11:02 PM

नई दिल्ली:

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाया। महिलाओं को सशक्त करने के इस फैसले की हर जगह तारीफ हो रही है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को आम से लेकर खास लोगों ने सराहा और साथ ही में इसका स्वागत किया इस मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया ट्विटर पर शबाना आजमी, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर जैसे बॉलीवुड के जाने-माने चेहरों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी

सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखने वाले अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में जेंडर इक्वेलिटी की मुहीम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव HeForShe पेज को भी टैग किया

उन्होंने एक और मजेदार ट्वीट किया कुछ फ़ैसले ना तो लिबटारडस के लिए होते है, ना पप्पुओ के लिए, ना भक्तों के लिए। ट्रिपल तलाक का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है। बस।

शबाना आजमी ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक ही बार में तीन तलाक पर रोक के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला देश की बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है।

शबाना ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन तलाक पर दिए गए फैसले का स्वागत करती हूं। यह उन बहादुर मुस्लिम महिलाओं की जीत है, जिन्होंने कई सालों तक इसके खिलाफ लड़ा है।'

मधुर भंडारकर ने भी इस कदम की सराहना की। मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, 'सर्वोच्च न्यायलय द्वारा तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत है। यह मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण का एक नया अध्याय शुरू करेगा।'

गौतम ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे भारत पर गर्व है! एक निर्णय जो बहुत जरूरी था! यह कदम समानता की ओर ले जाएगा!'

लव सिन्हा ने ट्वीट किया, 'पढ़ने के लिए अच्छा है कि # ट्रीपलटाक को असंवैधानिक समझा गया है मुस्लिम महिलाओं की एक जीत और समानता की ओर एक और कदम..

दीया मिर्जा ने लिखा, 'लोकतंत्र की जीत। हमारे देश में महिला अधिकारों के लिए ऐतिहासिक दिन।'

और पढ़ें: क्या...प्रेग्नेंट ईशा देओल पति संग दोबारा रचाएगी शादी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल