logo-image

सारा अली खान पर भारी पड़ीं जाह्नवी कपूर, इस मामले में निकलीं आगे

बॉलीवुड की न्यूकमर्स एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बीच हमेशा तुलना की जाती है। फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या फैशन की...।

Updated on: 12 Dec 2018, 12:48 PM

मुंबई:

बॉलीवुड की न्यूकमर्स एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के बीच हमेशा तुलना की जाती है. फिर चाहे बात एक्टिंग की हो या फैशन की.... इन दोनों नई-नवेली एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है, जिसके बाद दोनों की फिल्मों को लेकर खूब चर्चा की जा रही है.

सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने 'केदारनाथ' फिल्म से सुशांत सिंह राजपूत के साथ डेब्यू किया. यह फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हुई.

वहीं, जाह्नवी कपूर ने 'धड़क' फिल्म से डेब्यू किया था, जो 20 जुलाई 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी लीड रोल में थे.

ये भी पढ़ें: #IshaAmbaniWedding: दुल्हन की तरह सज गया 'एंटीलिया', आज होगी देश की सबसे महंगी शादी, खर्च होंगे इतने करोड़

जाह्नवी और सारा, दोनों की ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं, लेकिन जाह्नवी एक मामले में सारा पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं.

जी हां, सारा की फिल्म 'केदारनाथ' ने रिलीज के पहले दिन 7.25 करोड़ कमाए, लेकिन जाह्नवी की 'धड़क' ने 8.71 करोड़ से ओपनिंग की थी. 'केदारनाथ' ने चार दिन में 32 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'धड़क' ने इतने ही दिन में 39.19 करोड़ का कारोबार किया था.

'धड़क' ने कुल 110.11 करोड़ रुपये कमाए थे, अब देखना होगा कि सारा और सुशांत की 'केदारनाथ' बॉक्स ऑफिस पर कितना कारोबार कर सकेगी.

5 डेब्यू फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

- सावंरिया (2007)
कुल कमाई: 21 करोड़

- इश्कजादे (2012)
कुल कमाई: 47 करोड़

- स्टूडेंट ऑफ द ईयर (2012)
कुल कमाई: 96.66 करोड़

- हीरोपंती (2014)
कुल कमाई: 72.6 करोड़

- हीरो (2015)
कुल कमाई: 34.82 करोड़