logo-image

रणबीर कपूर की 'संजू' ने 10 दिन में कमाए 265 करोड़ से ज्यादा, बनाया ये रिकॉर्ड

रणबीर कपूर की 'संजू' की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 10वें दिन संजय दत्त की बायोपिक ने 28.05 करोड़ रुपये कमाए।

Updated on: 09 Jul 2018, 08:51 PM

मुंबई:

रणबीर कपूर की 'संजू' की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज के 10वें दिन संजय दत्त की बायोपिक ने 28.05 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने अब तक कुल 265.48 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म क्रिटिक की मानें तो यह मूवी जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'रिलीज के दूसरे हफ्ते फिल्म 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है... 'संजू' ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 12.90 करोड़, शनिवार को 22.02 करोड़ और रविवार को 28.05 करोड़ रुपये कमाते हुए कुल 265.48 करोड़ का कलेक्शन किया है।'

ये भी पढ़ें: 'संजू' के मेकिंग वीडियो में देखें रणबीर कपूर के संजय दत्त बनने का सफर, इंटरनेट पर हुआ वायरल

दूसरे ट्वीट में तरण आदर्श ने बताया कि 'संजू' ने रिलीज के पहले हफ्ते 202.51 करोड़ और दूसरे हफ्ते 62.97 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म ने दूसरे दिन 50 करोड़, तीसरे दिन 100 करोड़, पांचवे दिन 150 करोड़, सातवें दिन 200 करोड़ और 10वें दिन 250 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म नौवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी बन गई है। इसमें पहले नंबर पर 'बाहुबली 2', दूसरे नंबर पर 'दंगल', तीसरे नंबर पर 'पीके', चौथे नंबर पर 'टाइगर जिंदा है', पांचवे नंबर पर 'बजरंगी भाईजान', छठे नंबर पर 'पद्मावत', सातवें नंबर पर 'सुल्तान', आठवें नंबर पर 'धूम 3' और नौवें नंबर पर 'संजू' है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, स्कूल-कॉलेज बंद, रेल सेवा बाधित