logo-image

मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे सलमान खान, इंदौर से जुड़ा है पुराना नाता

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द 'भारत' फिल्म में नजर आने वाले हैं.

Updated on: 07 Mar 2019, 05:22 PM

मुंबई:

बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान अब मध्य प्रदेश (एमपी) के ब्रांड एंबेसडर होंगे. एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि सलमान से इस बारे में बात की थी और उन्होंने हामी भी भर दी है.

बता दें कि सलमान की पारिवारिक जड़ें इंदौर से जुड़ी हुई हैं. यहीं पर ही उनका जन्म हुआ था और ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में उनकी पढ़ाई हुई थी.

ये भी पढ़ें: बर्फीली वादियों में पहुंची 'कसौटी जिंदगी की 2' की प्रेरणा शर्मा, देखें Photos

सलमान के पिता सलीम खान भी इंदौर में ही पले और बढ़े. हालांकि, बाद में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए उन्हें मुंबई का रुख करना पड़ा था.

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द 'भारत' फिल्म में नजर आने वाले हैं. इसका निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं और फिल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में हैं.

ये भी पढ़ें: क्या 'लुका छुपी' से #TotalDhamaal की कमाई पर हुआ असर, जानें यहां

इसके अलावा सलमान करीब 19 साल बाद फिर से संजय लीला भंसाली के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड होगी.