logo-image

सलमान खान की NGO 'बीइंग ह्यूमन' को BMC ने किया ब्लैकलिस्ट

बता दें कि सलमान खान इन दिनों 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके पहले उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।

Updated on: 16 Feb 2018, 10:20 AM

मुंबई:

सलमान खान ने सोशल वर्क के लिए साल 2007 में 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन की स्थापना की थी, लेकिन इस NGO पर गंभीर आरोप लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, 'बीइंग ह्यूमन' NGO को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। दरअसल इस एनजीओ को करीब एक साल पहले बांद्रा इलाके में डायलिसिस यूनिट लगाने थे, ताकि गरीबों को सस्ते इलाज की सुविधा मिल सके। लेकिन, एनजीओ ने अभी तक यूनिट्स नहीं लगाए।

ये भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर सलमान खान ने आखिरकार अपनी डेट से मिलवाया, देखें वीडियो

खबरों की मानें तो करीब दो साल पहले बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप में 12 डायलिसिस सेंटर खोलने का फैसला किया था। सलमान खान के एनजीओ ने 24 डायलिसिस लगाने की बात कही थी। उन्हें बैंक गारंटी के साथ परमिशन भी मिल गई, लेकिन यह प्रोजक्ट शुरू नहीं हुआ।

वहीं बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि ने बताया कि एनजीओ को अपने कॉन्ट्रेक्ट में कुछ जरूरी बातें शामिल करनी थी। इस बारे में बातचीत भी हुई, लेकिन कुछ फैसला नहीं हो सका। इसके लिए कोई एमओयू साइन नहीं किया गया था। 

बता दें कि सलमान खान इन दिनों 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके पहले उनकी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।

ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में लें विटामिन-डी, नहीं तो मोटापे से परेशान होंगे बच्चे!