logo-image

एक ही कप में कॉफी पीते दिखे सलमान खान और कैटरीना कैफ, वायरल हुआ वीडियो

सलमान इन दिनों 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं कैटरीना कैफ जल्द ही शाहरुख खान के साथ 'जीरो' फिल्म में नजर आएंगी।

Updated on: 28 Mar 2018, 08:55 PM

मुंबई:

सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप को लेकर अफवाहों का बाजार हमेशा गर्म रहता है। उनकी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री को फैंस भी खूब पसंद करते हैं। यही वजह है कि एक बार फिर सलमान और कैट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों स्टार्स एक ही कप से कॉफी पीते दिखाई दे रहे हैं।

यह वीडियो पुणे में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, सोहेल खान, प्रभुदेवा, डेजी शाह, सलमान खान और कैटरीना कैफ 'दबंग टूर' से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। इन एक्टर्स ने स्टेज पर परफॉर्मेंस भी दी।

ये भी पढ़ें: क्या 'जिंदगी ना...' का आएगा सीक्वल, इस एक्टर ने दिया जवाब

 

Salman Khan Shares His Coffee Wid Katrina Kaif💘😍❤️ Couple Goals😘😘🖤 Follow ➡️ @_mykatrinakaif for more updates🙏👌😘 @mysalmankhan 👌👌 #katrinakaif @katrinakaif @beingsalmankhan #salmankhan #beinghuman 👑💘 #katrinakaif #Beautiful #beautyqueen #bollywood ♥❤💙💚💛💜💝💋❣💟😍💞♡ ● ● ● ● ● { Follow for More ➡️ @_mykatrinakaif } ✳️❇️✳️ ● ● ● ● 🎆🎇✨🌟⭐️🌠🎡🗼🍸🍭🍦 ~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~~♥~ 🌼 🏵 💞 💥 🖤 😘😍😇😊😉☺🤔😏😝😻🙈 . . [ #ranbirkapoor #jaggajasoos #bollywood #actress #anushkasharma #deepikapadukone #kareenakapoor #sonamkapoor #sonakshisinha #priyankachopra #jacquelinefernandez #aliabhatt #shraddhakapoor #dishapatani #kritisanon #karishmakapoor #sunnyleone #parineetichopra ]

A post shared by SALMAN KHAN FAN CLUB🇮🇳♥️ (@mysalmankhan) on Mar 24, 2018 at 6:01am PDT

सलमान और कैट के फैन क्लब ने इस वीडियो को शेयर किया है। एक तरफ सोनाक्षी सिन्हा मीडिया के सवालों का जवाब दे रही थीं, तो दूसरी तरफ सलमान-कैट इशारों-इशारों में बातें कर रहे थे। इनकी केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों को दीवाना बना रही है।

बता दें कि सलमान इन दिनों 'रेस 3' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं कैटरीना कैफ जल्द ही शाहरुख खान के साथ 'जीरो' फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा वह आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग भी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: अब परमानेंट टैटू हटाना होगा आसान, भारत में आई नई तकनीक