logo-image

रुस्तम वर्दी नीलामी: कानूनी विवाद में फंसा मामला, अक्षय और ट्विंकल खन्ना को लीगल नोटिस

अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' में इस्तेमाल की गई वर्दी की नीलामी का मुद्दा कानूनी विवाद में फंस गया है।

Updated on: 10 May 2018, 02:47 PM

नई दिल्ली:

अक्षय कुमार की फिल्म 'रुस्तम' में इस्तेमाल की गई वर्दी की नीलामी का मुद्दा कानूनी विवाद में फंस गया है।

वर्दी नीलामी की मामले पर सैन्य अधिकारीयों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

वर्दी विवाद में अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना समेत एक वेबसाइट को लीगल नोटिस भेजा गया है।

नोटिस भेजने वालों में 21 लोगों का नाम शामिल है, जिसमें 11 सर्विंग आर्मी ऑफिसर्स, एक आईएएफ अधिकारी और सात सेवानिवृत ऑफिसर्स है।

नोटिस में कहा गया है कि 'इन लोगों ने सशस्त्र बलों के कर्मियों व शहीद सैनिकों की विधाओं के भावनाओं से खेला है।'

यह नोटिस नीलामी करने वाली संस्था साल्टस्काउट को भी भेजा गया है, जिसने नौसेना अधिकारी की वर्दी की ऑनलाइन बोली लगाई है।

यह नीलामी 26 मई की रात बंद होगी।

अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को वकील स्मिता दीक्षित ने नोटिस भेजा है।

उन्होंने कहा, 'ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार की वर्दी की नीलामी के बारे में पोस्ट किया था। सैन्य अधिकारीयों ने इसका विरोध किया है। हमने नोटिस भेज दिया है जिसके उन्हें सात दिन के अंदर जवाब देना होगा।'

और पढ़ें: यूलिया ने रिलेशनशिप को लेकर लिखी ये बड़ी बात, सलमान से हुआ ब्रेकअप!

नौसेना की वर्दी की नीलामी पर कुछ सेवारत व पूर्व सैनिकों ने अपनी नाराजगी जताई है।

उनका कहना है कि इस वर्दी की नीलामी कर इन दोनों लोगों ने राष्ट्रीय हितों के प्रति असम्मान दिखाया है और साथ ही सैनिकों और शहीद सैनिकों की विधावाओं की भावनाओं से खेला है।

इस कानूनी नोटिस में अक्षय और ट्विंकल से नीलामी रद्द करने के लिए कहा गया है और चेतावनी दी गई है कि ऐसा नहीं करने पर भारतीय दंड संहिता के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि 2016 में आई रुस्तम में अक्षय कुमार ने जो नौसेना की वर्दी पहनी थी उसे नीलम किया जा रहा है।

नीलामी से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल पशुओं की देखरेख और बचाव अभियान को समर्थन देने के लिए किया जाएगा।

अक्षय कुमार और ट्विंकल ने इसे लेकर ट्वीट किया, जिसकी कई यूजर्स ने आलोचना ने की। इस मामले पर ट्विंकल को कानूनी कार्रवाई की धमकी मिली थी।

नौसेना की वर्दी की नीलामी की शुरुआत 20 हजार रुपये से हुई थी, जो 24 घंटे में 2.5 करोड़ रुपये पहुंच गई।

वर्दी की नीलामी के फैसले पर ऑफिसर संदीप अहलावत ने ऐतराज जताया था। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक यूनिफॉर्म नहीं, बल्कि सम्मान और बलिदान है। अगर आपने इसे नीलाम करने की कोशिश की तो वह उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे।

इस मामले में ट्विंकल खन्ना ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह हिंसक धमकियों से जवाब नहीं देंगी, बल्कि कानून कार्रवाई करेंगी। 

और पढ़ें: MET GALA after party 2018: ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ने बिखेरा जलवा, पुरानी ड्रेस में इम्प्रेस नहीं कर पाईं दीपिका

वर्दी विवाद पर अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना को सपोर्ट करते हे नज़र आये मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, मैं अपनी बीवी के साथ हूं.. मुझे कुछ फर्क नहीं पढता कौन क्या बोलता है।' 

अक्षय को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

और पढ़ें: 37 साल पहले रिलीज हुई 'रॉकी' ने संजय दत्त को दी ये सीख, 'संजू' का नया पोस्टर रिलीज

(इनपुट- आईएएनएस)