logo-image

'सिंह इज किंग' के सीक्वल में रणवीर सिंह ने किया अक्षय कुमार को रिप्लेस

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 'पद्मावती' में अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं तो वहीं जल्द ही 1983 विश्व कप पर आधारित फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं।

Updated on: 21 Oct 2017, 11:06 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 'पद्मावती' में अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं तो वहीं जल्द ही 1983 विश्व कप पर आधारित फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। इसी बीच उनके लिए एक खुशखुबरी भी आ गई है।

2008 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज किंग' के सीक्वल में उन्होंने अक्षय कुमार को रिप्लेस कर दिया है।

बता दें कि इस फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थी। फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था जबकि विपुल शाह इसके प्रोड्यूसर थे।

यह भी पढ़ें: 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन कमाए 4 करोड़ रुपये

खबरों के अनुसार प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह फिल्म का सीक्वल बनाएंगे, जिसका टाइटल ‘शेर सिंह’ होगा। हालांकि वो चाहते हैं कि इस फिल्म की स्टारकास्ट एकदम नई हो, इसीलिये अभी तक फिल्म की हीरोइन भी तय नहीं की गई है।

आपको बता दें कि ‘सिंह इज किंग’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रु. की कमाई की थी और यह अक्षय कुमार की सफलतम फिल्मों में शामिल है।

और पढ़ें: 'गोलमाल अगेन' रिव्यू: लॉजिक नहीं मैजिक के साथ फुल मनोरंजन