logo-image

कश्मीरी छात्रों के समर्थन में उतरीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान, Twitter पर लिखा- ये आतंकवादी नहीं हैं!

अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी ने इससे पहले ट्वीट में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया था.

Updated on: 23 Feb 2019, 04:02 PM

मुंबई:

दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान ने ट्वीट कर कश्मीर के उन छात्रों का समर्थन किया है, जो 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद देशभर में दुर्व्यवहार, धमकी और हिंसा के शिकार हुए हैं. उस आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. सोनी एक कश्मीरी पंडित हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी कश्मीरी छात्रों और उन लोगों से कहना चाहती हूं, जो हिंसा से पीड़ित हैं... यह वो नहीं हैं. ये आतंकवादी नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें: भारती सिंह पर लगा रोहित शेट्टी से फ्लर्ट करने का आरोप, शमिता शेट्टी ने कहा- ये स्टंट का शो है...

अभिनेत्री आलिया भट्ट की मां सोनी ने इससे पहले ट्वीट में कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखने का आग्रह किया था.

उन्होंने कहा, 'मेरा प्यारा भारत.. हम आहत हैं, स्तब्ध हैं और हम शोक मना रहे हैं. गरिमा के साथ उन लोगों से नफरत न करें, जो हिंसा के अपराधी नहीं हैं. कृप्या उन्हें वो बनने से बचाएं, जिनसे हम नफरत करते हैं. कश्मीरी छात्रों को सुरक्षित रखें.'

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के कड़े निर्देश दिए थे.