logo-image

प्रकाश राज का अभिनेता से नेता बनने वालों पर तंज कहा- फेमस हैं, इसलिए राजनीति में आना त्रासदी है

'गोलमाल अगेन' के अभिनेता ने कहा कि मेरा राजनीति में कदम रखने का उनका कोई इरादा नहीं है।

Updated on: 12 Nov 2017, 11:08 PM

नई दिल्ली:

फिल्मी दुनिया में अपनी दमदार खलनायकी से लोकप्रियता पाने वाले मशहूर अभिनेता प्रकाश राज पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में कदम रखने के बीच प्रकाश राज ने अभिनेता से नेता बनने वालों पर तंज कसा है।

नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करने वाले प्रकाश राज ने कहा कि मेरा राजनीति में कदम रखने का कोई इरादा नहीं है।

बेंगलुरू में रविवार को 'गोलमाल अगेन' के अभिनेता ने राजनीति में शामिल होने के सवाल पर कहा, 'मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं। मुझे अभिनेताओं का राजनीतिक पार्टियों में शामिल होना अच्छा नहीं लगता, क्योंकि वे अभिनेता हैं और उनके फैन्स हैं। उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के बारे में पता होना चाहिए।'

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आप फेमस हैं और इसलिए राजनीति में आ रहे हैं, तो यह त्रासदी है।' 

हाल ही में सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान बजाने को लेकर गरमाये मुद्दे पर प्रकाश राज ने कहा, 'मुझे नहीं लगता किसी को अपनी देशभक्ति दिखाने के लिए सिनेमा हॉल में खड़े होने की जरूरत है।' वहीं इससे इतर एक्टर अनुपम खेर ने कहा था कि लोग जब लाइनों में खड़े हो सकते हैं, तो राष्ट्रगान के लिए क्यों नहीं।

और पढ़ें: SEE PIC: 'पद्मावती' के प्रमोशन से दूरी बनाए शाहिद कपूर बेटी के साथ बिता रहे हैं खूबसूरत पल