logo-image

पीएम के हमशक्ल इस फिल्म में बनेंगे नरेंद्र मोदी, फिर करेंगे 'नोटबंदी' का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले रामचंद्रन जल्द एक और फिल्म में नज़र आएंगे।

Updated on: 30 Apr 2018, 12:02 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखने वाले रामचंद्रन जल्द एक और फिल्म में नज़र आएंगे।

पीएम के विकास के अजेंडे से प्रेरित मोदी काका का गांव के बाद रामचंद्रन नोटबंदी पर आधिरित फिल्म में दिखाई देंगे।

मोदी काका का गांव के बाद रामचंद्रन कन्नड़ फिल्म 'स्टेटमेंट 8/11' में नज़र आएंगे। इस फिल्म की कहानी 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी पर आधारित है।

'स्टेटमेंट 8/11' फिल्म का निर्देशन अप्पी प्रसाद ने किया है और केएच वेनू इसके प्रोड्यूसर है।

रामचंद्रन इस फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। गौरतलब है कि 8 नवम्बर 2016 को पीएम मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया था।

और पढ़ें: 'जय कन्हैया लाल' एक्ट्रेस ने इंटिमेट सीन करने से किया इंकार, शो मेकर्स ने उठाया ये कदम

रामचंद्रन ने एक वेब पोर्टल को बताया की उन्होंने फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाया है। इसमें उनके तीन से चार सीन हैं। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है

जुलाई 2017 में रेलवे स्टेशन पर खड़े रामचंद्रन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इस तस्वीर में रामचंद्रन ग्रे रंग की टी-शर्ट और चश्मा पहने हुए मोबाइल फोन देख रहे थे।

इससे पहले रामचंद्रन मोदी काका का गांव फिल्म में नज़र आ चुके है। फिल्म का पहले नाम 'मोदी का गांव' रखा गया था, जिसे बदलकर 'मोदी काका का गांव' कर दिया गया।

हिंदी फीचर फिल्म के निर्देशक झा ने कहा कि फिल्म 'मोदी के जीवन पर आधारित नहीं' है, लेकिन फिल्म प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण और देश के विकास के एजेंडे से प्रेरित है।

और पढ़ें: विरुष्का की राह पर दीपिका और रणवीर, विदेश में करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग!