logo-image

पर्दे पर भी छाई पीएम मोदी की बायोपिक, बॉक्स ऑफिस पर चौथे दिन भी दिखाया दम

लंबे समय से विवादों में रही पीएम मोदी इससे पहले यह 11 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी

Updated on: 28 May 2019, 04:37 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 24 मई को रिलीज हो गई है. फिल्म ने अपने पहले दिन यानी शुक्रवार को 2.88 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन 3.76 करोड़ और तीसरे दिन जबरदस्त कमाई करते हुए 5.12 करोड़ अपने खाते में जमा किए. रिपोर्टस की मानें तो चौथे दिन फिल्म ने 2.25 करोड़ कमाए. जो कि उम्मीद से कम थी. मोदी के जीवन पर बनी इस फिल्म में विवेक आनंद ओबरॉय, बोमन ईरानी, वहीदा रहमान, दर्शन कुमार और मनोज जोशी जैसे सितारों ने अभिनय किया है.

लंबे समय से विवादों में रही पीएम मोदी इससे पहले यह 11 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज होने वाली थी लेकिन राजनीतिक दलों के विरोध और लोकसभा चुनाव शुरू होने के चलते इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया.

बता दें कि पीएम मोदी की बायोपिक में अभिनेता विवेक ओबरॉय ने मोदी का किरदार निभाया है. फिल्म रिलीज से दो दिन पहले विवेक को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई.