logo-image

'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' का ट्रेलर लॉन्च, जॉन अब्राहम के दमदार डॉयलॉग्स जगा देंगे देशभक्ति

लंबे समय से अधर में लटकी जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।

Updated on: 14 May 2018, 08:54 PM

मुंबई:

लंबे समय से अधर में लटकी जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। 'परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण' के ट्रेलर के लॉन्च के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई। फिल्म 25 मई को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

बता दें कि फिल्म की रिलीज को लेकर जॉन और प्रोड्यूसर के बीच काफी विवाद चल रहा था। फिल्म का ट्रेलर पोखरण परमाणु परीक्षण की 20वीं सालगिह पर रिलीज किया गया है।

ट्रेलर की शुरूआत 'जो भी ये काम करेगा उसे न कोई ऑफिसियल पोस्ट मिलेगी, न सैलरी, न मेडल...Nothing' जैसे दमदार डॉयलॉग के साथ होती है तो खत्म 'हमने जो सोचा वो देश के लिए था, हमने जो किया वो देश के लिए है और हमने जो पाया वो देश का होगा' पर होता है।

2 मिनट 26 सेकेंड का यह ट्रेलर देशभक्ति के दमदार डॉयलॉग्स से भरा हुआ है। 'परमाणु' 1998 के न्यूक्लियर टेस्ट पर आधारित है। '

इसमें जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और बमन ईरानी अहम रोल में हैं। मूवी को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है।

यहां देखें ट्रेलर 

इसे भी पढ़ें: मेंहदी पर कुछ तरह नजर आई नेहा धूपिया, शादी का केक काटकर की मस्ती