logo-image

भंसाली ने दीपिका को क्यों दिया था 500 का नोट, जानें वजह

निर्देशक संजय लीला भंसाली को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण में तीन दिग्गज अभिनेत्रियों की झलक दिखाई देती है।

Updated on: 22 Feb 2018, 05:06 PM

मुंबई:

फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका के बेहतरीन काम के लिए निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उनकी तुलना बाॅलीवुड की तीन दिग्गज अभिनेत्रियों से की है। उन्होंने ने कहा, 'जब मैं उनके एक एंगल से देखता हूं तो वह मुझे वैजयंतीमाला दिखाई देती हैं तो कई बार वह मुझे हेमामालिनी की याद दिलाती हैं। दीपिका ने जिस सौम्यता से घूमर डांस किया, वह देखकर मुझे वहीदा जी की याद आ गई।। मुझे विश्वास है कि दीपिका में हमारी इन तीन दिग्गज अभिनेत्रियों के समक्ष खड़े होने की क्षमता है।'

इससे पहले भंसाली ने कहा था कि वह फिल्म में दीपिका के अभिनय से खासे प्रभावित हुए थे और इसके लिए उन्होंने दीपिका को 500 रुपये का नोट भी दिया था।

और पढ़ें: आसान नहीं था 'पद्मावत' में जौहर का सीन फिल्माना, भंसाली ने खोला ये राज

भंसाली ने कहा, 'दीपिका बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं। दीपिका ने फिल्म 'पद्मावत' में में जौहर करने से पहले महिलाओं को जिस तरह से संबोधित किया, वह मुझे बहुत भाया। मैं यह देखकर अभिभूत हो गया कि उन्होंने कैसे इस दृश्य को अच्छे से संभाला। इसके लिए मैंने उन्हें 500 रुपये का नोट दिया था। मुझे यकीन है कि सराहना भरा यह नोट उनके लिए करोड़ों रुपये की फीस से अधिक मूल्यवान है।'

बता दे, फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण (पद्मावती), रणवीर सिंह (अलाउद्दीन खिलजी) और शाहिद कपूर (राजा रावल रत्न सिंह) प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। यह फिल्म सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की रचना पद्मावत पर आधारित थी।

और पढ़ें: सोनम कपूर ने किया खुलासा, अच्छा दिखने के लिए सिर्फ मेकअप नहीं, करने पड़ते हैं कई काम