logo-image

मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में 'पद्मावती' पर लगा बैन, CM वसुंधरा राजे ने किया ऐलान

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस मूवी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अहम भूमिका निभाई है, जिस वजह से यह तीनों ही विरोधियों के निशाने पर हैं।

Updated on: 21 Nov 2017, 09:16 AM

जयपुर:

'पद्मावती' पर मध्यप्रदेश में बैन लगने के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि बिना जरूरी बदलावों के फिल्म राजस्थान में रिलीज नहीं हो सकती है। बता दें कि संजय लीला भंसाली की फिल्म विवादों में घिर गई है और उस पर जमकर सियासत हो रही है।

सीएम वसुंधरा राजे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि, 'मैंने पहले ही इतिहासकारों और राजपूत समाज के लोगों को फिल्म दिखाए जाने का सुझाव दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कानून व्यवस्था बनाए रखना राज्य की पहली जिम्मेदारी है।'

ये भी पढ़ें: 'पद्मावती' पर होगा निष्पक्ष और संतुलित फैसला: प्रसून जोशी

इसके पहले मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा है कि एमपी की धरती पर फिल्म रिलीज नहीं होगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, 'महारानी पद्मावती से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मैं साफ कहना चाहता हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर 'पद्मावती' फिल्म रिलीज नहीं होगी।'

बता दें कि फिल्म का हर जगह विरोध हो रहा है। राजपूत करणी सेना फिल्म को बैन करने की मांग कर रही है। 'पद्मावती' शुरुआत से ही विवादों से घिरी हुई है।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस मूवी में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने अहम भूमिका निभाई है, जिस वजह से यह तीनों ही विरोधियों के निशाने पर हैं।

ये भी पढ़ें: थरूर के मजाकिया 'ट्वीट' का छिल्लर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब