logo-image

राजस्थान में नहीं रिलीज होगी 'पद्मावत', वसुंधरा राजे ने किया ऐलान

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदल कर 'पद्मावत' होने पर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Updated on: 09 Jan 2018, 08:52 AM

जयपुर:

संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावती' का नाम बदल कर 'पद्मावत' होने पर भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) की मंजूरी के बाद भी राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साफ कर दिया है कि उनके राज्य में यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।

राजे ने बयान जारी कर कहा लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए संजय लीला भंसाली की पद्मावत को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, 'राजस्थान में किसी भी सिनेमा हॉल में पद्मावत नहीं चलेगी। रानी पद्ममिनी का बलिदान प्रदेश, देश के मान सम्मान से जुड़ा है। रानी पद्ममिनी सिर्फ इतिहास का अध्याय भर नहीं है,बल्कि हमारा स्वाभिमान है। उनकी मर्यादा को किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुचने देंगे।'

इससे पहले सूबे के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया भी कह चुके हैं कि फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।

फिल्म 25 जनवरी 2018 को रिलीज होने वाली है। बता दें कि फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन अभी तक जारी है। करणी सेना की मांग है कि फिल्म का नाम ही नहीं बल्कि इसके किरदारों में भी बदलाव किया जाए।

इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' और 'पैडमैन' से नहीं टकराएगी 'अय्यारी', ये है नई रिलीज डेट