logo-image

'बाहुबली2' देखने के बाद अब ले सकेंगे 'बाहुबली' थाली, जानें ​कैसे

अहमदाबाद के होटल राजवाडू में एक थाली का नाम 'बाहुबली' रखा गया है।

Updated on: 19 Apr 2017, 04:57 PM

नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में 'बाहुबली2' अपनी रिलीज को लेकर खासा चर्चा में है। बाहुबली के पहले भाग ने रिकॉर्ड तोड़ सफलता प्राप्त की थी। इस बार 'बाहुबली'

फिल्म की भव्यता से प्रेरित होकर गुजरात में एक थाली का नाम 'बाहुबली' के नाम पर रखा गया है। बाहुबली की टीम फिलहाल फिल्म के प्रचार में व्यस्त है, ऐसे में एक खास चीज के साथ टीम का आमना-सामना हुआ। अहमदाबाद के होटल राजवाडू में एक थाली का नाम 'बाहुबली' रखा गया है।

होटल राजवाडु के मालिक राजेश पटेल और मनीष पटेल 'बाहुबली' फिल्म के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने फिल्म का पहला भाग कई बार देखा है इसलिए वह बाहुबली जैसी उम्दा फिल्म को पूर्ण सम्मान देना चाहते थे। इसलिए दोनों भाई ने फिल्म के नाम पर समर्पित थाली का नाम 'बाहुबली थाली' रख दिया।

ये भी पढ़ें: ...जब अचानक 'द बैंग' टूर पहुंच अक्षय ने सलमान को दिया सरप्राइज

अहमदाबाद में स्थित होटल राजवाडू गांव पर आधारित थीम के लिए जाना जाता है जो चारों ओर से हरियाली से घिरा हुआ है।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा से विवाद के बाद 'सबसे बड़ा कलाकार' में नज़र आएंगे सुनील ग्रोवर और अली असगर

यह होटल प्रामाणिक गुजराती और राजस्थानी भोजन के लिए प्रसिद्ध है। फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज होगी।