logo-image

अनीता आत्महत्या मामले पर रजनीकांत, कमल हासन ने जताया दुख

12वीं कक्षा में 1,176 अंक लाने के बावजूद उसे नीट में कम अंक मिले, जिस वजह से अनीता को एमबीबीएस कोर्स में दाखिला नहीं मिल पा रहा था।

Updated on: 02 Sep 2017, 07:40 PM

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के खिलाफ लड़ाई लड़ रही एक छात्रा अनीता की आत्महत्या पर साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन ने गहरा दुख जताया है।

शुक्रवार को अनीता के आत्महत्या करने के बाद समूचे तमिलनाडु में शोक की लहर है। दिहाड़ी मजदूर की बेटी अनीता (17) सर्वोच्च न्यायालय में नीट के खिलाफ याचिका दायर करने वालों में शामिल थी।

12वीं कक्षा में 1,176 अंक लाने के बावजूद उसे नीट में कम अंक मिले, जिस वजह से अनीता को एमबीबीएस कोर्स में दाखिला नहीं मिल पा रहा था।

और पढ़ें: तमिलनाडु: NEET के खिलाफ लड़ने वाली लड़की ने की आत्महत्या

कमल हासन ने कहा, 'हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी छात्र भविष्य में ऐसा कदम न उठाए। यह अंत नहीं है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे, हमें अदालत में अपनी आवाज और मजबूती से उठानी चाहिए।'

सुपरस्टार रजनीकांत ने पूरी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ट्वीट कर कहा, 'अनीता के साथ जो भी हुआ, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरा दिल यह सोचकर सिहर उठता है कि ऐसा दर्दनाक कदम उठाने से पहले वह किस प्रकार की पीड़ा से गुजर रही होगी। मेरी शोक संवेदनाएं परिवार के साथ है।'

और पढ़ें: NEET EXAM: सुप्रीम कोर्ट मध्यप्रदेश सरकार की दलीलों पर करेगी सुनवाई