logo-image

#MeToo पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन उत्पीड़न और मी टू आंदोलन पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वर्क प्लेस पर महिलाओं के साथ किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए.

Updated on: 11 Oct 2018, 01:58 PM

नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन उत्पीड़न और मी टू आंदोलन पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वर्क प्लेस पर महिलाओं के साथ किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए. गुरूवार को अपने 76वें जन्मदिन पर अमिताभ ने एक इंटरव्यू का लिंक ट्वीट पर शेयर किया. उन्होंने लिखा कि 'जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मेरा इंटरव्यू. यह मेरे लिए खास है.' 

इंटरव्यू में अमिताभ ने कहा कि, 'किसी भी महिला की साथ गलत बरताव, व्यवहार या उत्पीड़न नहीं होना चाहिए, विशेषतौर पर वर्क प्लेस पर. किसी भी तरह के उत्पीड़न की शिकायत तुरंत संबंधित अधिकारियों को की जानी चाहिए. ताकि जरुरी कार्रवाई की जा सके.'

और पढ़ें: #MeToo Campaign : इसे सीरियसली न लें, सिर्फ पब्लिसिटी के लिए है : एक्टर असरानी

आगे उन्होंने कहा कि, 'महिलाएं, बच्चे और समाज के कमजोर तबकों का सबसे अधिक उत्पीड़न होता है. इन्हें स्पेशल प्रोटेक्शन की जरूरत होती है. विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही महिलाएं के साथ हुई उत्पीड़न की घटनाएं दुखद हैं. जब तक हम काम करने के जगहों को महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं बनाते हैं, तब तक इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है.'

बता दें कि, कुछ समय पहले अमिताभ से तनुश्री द्वारा नाना पाटेकर पर लगाये गये आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किनारा कर लिया था. अमिताभ ने कहा था कि, 'ना तो मेरा नाम तनुश्री है, ना ही नाना पाटेकर, कैसे उत्तर दूं इस सवाल का?'