logo-image

#MeToo: पीयूष मिश्रा पर पत्रकार ने लगाए यौन शोषण के आरोप, फेसबुक पर बताई आपबीती

मी टू अभियान के तहत भारत में महिलाएं अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार की घटना बेबाकी से सामने ला रही है.

Updated on: 12 Oct 2018, 12:09 AM

मुंबई:

मी टू अभियान के तहत भारत में महिलाएं अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार की घटना बेबाकी से सामने ला रही है. मी टू की लपटें मनोरंजन जगत से लेकर मीडिया जगत तक जा पहुंची है. एक्टर, राइटर और म्यूजिक कंपोजर पीयूष मिश्रा पर एक अख़बार की पूर्व कर्मचारी ने पार्टी के दौरान अपने साथ अनुचित व्यव्हार का आरोप लगाया है, इस पर मिश्रा का कहना है कि उन्होंने शायद शराब पी रखी थी और अगर किसी महिला को असहज महसूस हुआ' तो वह माफ़ी मांगते हैं. केतकी जोशी ने फेसबुक पोस्ट में आपबीती सुनाई. पोस्ट में जोशी ने लिखा, 'चार साल पहले एक फैन के तौर पर वह पार्टी में मिश्रा से मिली थी. पीयूष मिश्रा को वहां मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था , मिश्रा ने 20-25 लोगों के सामने हल्की चुहल करने लगे' . पूरी पार्टी के दौरान वह शराब पीते रहे. जब वह उनके पास से गुज़री तब वे अपना हाथ केतकी के हाथ पर रगड़ने लगे. जोशी ने कहा कि मेजबान ने उसे बचा लिया लेकिन जब वह कोई चीज लाने के लिए छत पर गयी तो दोबारा ऐसा हुआ. जोशी ने कहा कि अगर मेजबान और दोस्त नहीं होते तो 'मिश्रा निश्चित रूप से मुझे गलत तरीके से छूते या हो सकता था कि मेरा यौन उत्पीड़न करते।'

और पढ़ें: #MeToo: बॉलीवुड के शोमैन 'सुभाष घई' पर लगा रेप का आरोप, साजिद खान भी हुए बेनकाब

मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोप पढ़े हैं जो कुछ पत्रकारों ने उनके पास भेजे। उन्होंने कहा, 'मुझे उक्त घटना याद नहीं है क्योंकि मैंने शराब पी रखी थी। लेकिन तब भी मैंने अगर अपने शब्दों या हरकतों से महिला को असहज महसूस कराया तो मैं उसके लिए माफी मांगना चाहूंगा।'

बता दें कि मी टू अभियान के भारत में रोजाना कई नाम जुड़ते जा रहे हैं. अभी तक इस सूची में गायक अभिजीत भट्टाचार्य, गीतकार और कॉमेडियन वरुण ग्रोवर, अभिनेता रजत कपूर, तमिल सॉन्ग राइटर वैरमुत्थु, मलयालम अभिनेता मुकेश माधवन, गणेश आचार्य, राकेश सारंग पर भी यौन उत्पीड़न या छेड़छाड़ के आरोप लगे. इनमें से कई लोगों ने बयान जारी कर इन आरोपों का खंडन भी किया और सफाई दी.