logo-image

#MeToo में भूषण कुमार का नाम सामने आने के बाद सपोर्ट में आई पत्नी दिव्या, कही ये बात

देशभर में #Metoo अभियान तेज़ी से फ़ैल रहा है. इस कैंपेन के तहत कई जानी-मानी हस्तियों के नाम सामने आ रहे है.

Updated on: 15 Oct 2018, 07:55 AM

मुंबई:

देशभर में #Metoo अभियान तेज़ी से फ़ैल रहा है. इस कैंपेन के तहत कई जानी-मानी हस्तियों के नाम सामने आ रहे है. इसी फेहरिस्त में टीसीरीज प्रमुख भूषण कुमार का नाम सामने आया है. #MeToo में गुलशन कुमार के बेटे का नाम सामने आने के बाद दिव्या खोसला कुमार ने अपने पति का बचाव किया. दिव्या ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरे पति की कड़ी मेहनत की बदौलत टीसीरीज इस मुकाम पर है. लोग भगवान् कृष्ण के खिलाफ भी खड़े हो गए थे. #MeToo का उद्देश्य समाज से गंदगी हटाना है लेकिन यह दुख की बात है लोग इसका गलत फायदा उठा रहे है. बिना प्रूफ के आरोप लगाना गलत है.'

एक यूजर ने ट्विटर पर भूषण कुमार को इंडस्ट्री माफिया बताते हुए अपनी कहानी शेयर की. यूजर ने गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार पर तीन फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के नाम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया. महिला ने भूषण कुमार पर करियर खराब कर देने की धमकी का आरोप लगाया. शुक्रवार को टी सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन, भूषण कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज करते हुए सफाई दी. उन्होंने कहा, उनका नाम खराब करने के लिए यह आरोप लगाए गए है. अज्ञात यूजर के खिलाफ भूषण कुमार ने मुंबई के पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है.