logo-image

मराठी फिल्म 'न्यूड' की रिलीज का रास्ता साफ़, सेंसर बोर्ड ने दिया 'A' सर्टिफिकेट

फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से हरी झंडी मिल गई है और इसे 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है।

Updated on: 20 Jan 2018, 02:24 AM

नई दिल्ली:

मराठी फिल्म 'न्यूड' के लिए खुशखबरी आ गई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से हरी झंडी मिल गई है और इसे 'ए' सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है।

3 सदस्यीय जूरी ने इन फिल्मों को शामिल किया था लेकिन सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन्हें सूची से बाहर कर दिया था। 'न्यूड' फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म की सूची में भी शामिल थी।

फिल्म के निर्देशक और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'बिना किसी कट के न्यूड को ए सर्टिफिकेट मिल गया है.. विद्या बालन के नेतृत्व वाली सीबीएफसी की स्पेशल जूरी ने हमारी फिल्म को स्टैंडिग ओवेशन दिया.. सपोर्ट के लिए शुक्रिया!'

'न्यूड' फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है यह फिल्म एक न्यूड मॉडल की मार्मिक कहानी है जो चित्रकारों के लिए पोज देती है।

फिल्म में नसरुद्दीन शाह एक सीन में कहते है कि बेटा कपड़ा जिस्म पर पहनाया जाता है रूह पर नहीं.. और मैं अपने काम में रूह खोजने की कोशिश कर रहा हूं।

और पढ़ें: 'पद्मावत' से नहीं टकराएगी 'पैडमैन', ये है नई रिलीज डेट