logo-image

'मणिकर्णिका' में कंगना रनौत की राजदार बनेंगी अंकिता लोखंडे, मूवी का फर्स्ट लुक आउट

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी।

Updated on: 26 Aug 2017, 10:49 AM

मुंबई:

टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली अंकिता लोखंडे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वह कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में नजर आएंगी।

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। अंकिता ने फिल्म के सेट से अपनी पहली तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्रगति हमेशा वहीं से शुरू होती है, जहां से आपका कंफर्ट जोन खत्म होता है.. मिलिए मेरे नए दोस्त पाकीजा से।'

ये भी पढ़ें: डेरा प्रमुख राम रहीम को शुभकामनायें देकर मीका सिंह हुए ट्रोल 

 

Progress always begins there where your comfort zone ends!❤️meet my new friend PAKIZA #jhalkarbai#manikarnikathequeenofjhasi

A post shared by Aankita S Lokhaande (@lokhandeankita) on Aug 24, 2017 at 3:26am PDT

ट्रेनिंग ले रही हैं अंकिता

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के किरदार के लिए अंकिता काफी मेहनत कर रही हैं। इसके लिए वह ट्रेनिंग भी ले रही हैं। फिल्म का सेट हैदराबाद के रामोजी स्टूडियो में तैयार किया गया है।

इस किरदार में आएंगी नजर

'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में कंगना रनौत झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं रानी लक्ष्मीबाई की राजदार 'झलकारी बाई' का रोल अंकिता लोखंडे निभाएंगी।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत की फिल्म 'सिमरन' का नया गाना 'मीत' रिलीज

कुछ दिनों पहले मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान अंकिता ने कहा था, 'मैंने इससे पहले उनके बारे में कभी नहीं सुना था। बहुत से लोगों ने भी नहीं सुना होगा। लेकिन झलकारी बाई हमारे महान गौरान्वित हीरोज में से एक थीं।'

'मणिकर्णिका' के बाद निर्देशन करेंगी कंगना

कंगना 'मणिकर्णिका के बाद अपनी फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म की शैली के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि यह कॉमेडी फिल्म होगी। कंगना फिल्म 'सिमरन' के साथ बतौर लेखिका भी शुरुआत करने जा रही हैं। इस फिल्म का पहला गाना 25 अगस्त को रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: डेरा दंगाइयों की हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 31