logo-image

तो इसलिए मंदिरा बेदी ने कहा भारतीय पुरुषों को डरपोक

अभिनेत्री मंदिरा बेदी का कहना है कि ऑनलाइन ट्रॉलिंग उन्हें किसी हमले जैसा लगता है और साथ ही उन्होंने महसूस किया कि भारतीय पुरुष डरपोक होते हैं।

Updated on: 25 Mar 2018, 08:22 PM

मुंबई:

 अभिनेत्री मंदिरा बेदी का कहना है कि ऑनलाइन ट्रॉलिंग उन्हें किसी हमले जैसा लगता है और साथ ही उन्होंने महसूस किया कि भारतीय पुरुष डरपोक होते हैं।

मंदिरा ने कहा, 'मेरे आसपास मुझ पर राय बनाने वाले पुरुषों के पर्याप्त मामले हैं, लेकिन यह काफी हद तक आमने-सामने था, इसलिए मुझे वापसी का मौका मिला।'

अभिनेत्री का कहना है कि डिजिटल युग में चीजें बदल गई हैं।

उन्होंने कहा, 'सोशल मीडिया के कारण अब चीजें बदल गई हैं। मेरा हालांकि इतने वर्षो का अनुभव कहता है कि भारतीय पुरुष डरपोक हैं।'

उन्होंने कहा, 'आम तौर पर मैं इस तरह की टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देती, क्योंकि एक तरफ मेरे पास महिलाएं हैं, जो मुझे उनकी प्रेरणा कहती हैं और दूसरी तरफ मुझे पुरुष शर्मिदगी वाली टिप्पणी करते हैं।'

उन्होंने 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' पर अपने विचार साझा किए। शो की मेजबानी जरीन खान करेंगी। इसका प्रसारण एमटीवी पर होगा।

बता दें कि सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड अंदाज में फोटोग्राफ शेयर करने के लिए मंदिरा बेदी को अक्सर ट्रोल 

इसे भी पढ़ेंं: हिचकी की सफलता से खुश रानी मुखर्जी का मानना है, शादीशुदा होने से बॉक्स ऑफिस पर नहीं पड़ता असर