logo-image

'भारत अने नेनु' एक्टर महेश बाबू का मैडम तुसाद में लगेगा मोम का पुतला

महेश बाबू इस समय फिल्म 'भारत अने नेनु' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके लिए एक और खुशखबरी है। महेश का मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखाई देगा।

Updated on: 28 Apr 2018, 11:11 AM

चेन्नई:

महेश बाबू इस समय फिल्म 'भारत अने नेनु' की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके लिए एक और खुशखबरी है। महेश का मोम का पुतला मैडम तुसाद संग्रहालय में दिखाई देगा।

महेश बाबू ने सोशल मीडिया पर इस खुशी को साझा करते हुए कहा, 'प्रतिष्ठित मैडम तुसाद का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।'

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के स्टारडम को ध्यान में रखते हुए मैडम तुसाद महेश बाबू की पुतला बना रहा है, जो उनके किसी भी प्रतिष्ठित किरदार पर आधारित नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: त्रिपुरा के सीएम के विवादित बयान पर पूर्व विश्व सुंदरी ने दिया जवाब

महेश बाबू ने निजी रूप से मैडम तुसाद के अधिकारियों से मुलाकात की।

बता दें कि उनकी फिल्म 'भारत अने नेनु' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के तीन दिन के अंदर 125 करोड़ की कमाई कर ली थी।

फिल्म की सफलता को देखते हुए डायरेक्टर शिव कोर्तला ने कहा है कि अब वह इसका हिंदी में भी वर्जन रिलीज करने के लिए सोच रहे हैं। मेकर्स का मानना है कि फैंस में इस फिल्म के लिए क्रेज देखकर इसे दूसरी भाषाओं में भी रिलीज करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: युवा हो जाएं सावधान, बढ़ रहा है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा!